भोपाल।करोड़ों देशवासियों की आस्था का प्रतीक अयोध्या में राम मंदिर निर्माण शुरू होने जा रहा है और इसके लिए 5 अगस्त को भूमिपूजन किया जाएगा, राम मंदिर निर्माण को लेकर एक बार फिर अब प्रदेश में राजनीति शुरू हो गई है. प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने राम मंदिर निर्माण के फैसले का स्वागत किया है तो वहीं बीजेपी ने कमलनाथ के बयान को राजनीतिक बयान बताया है.
राम मंदिर निर्माण का कमलनाथ ने किया स्वागत, 'राजनीतिक लाभ के लिए बयान दे रही कांग्रेस'- BJP - Big news from MP
राम मंदिर निर्माण को लेकर एक बार फिर प्रदेश में राजनीति शुरू हो गई है. प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने राम मंदिर निर्माण के फैसले का स्वागत किया है, तो वहीं बीजेपी ने कमलनाथ के बयान को राजनीतिक बयान बताया है.
दरअसल देश में राम मंदिर कई सालों से राजनीति का केंद्र रहा है, लेकिन अब सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद राम मंदिर निर्माण शुरू होने जा रहा है, और इसको लेकर 5 अगस्त को अयोध्या में भूमि पूजन किया जाएगा. प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने इस फैसले का स्वागत करते हुए कहा है कि मैं इस फैसले का स्वागत करता हूं और आम सहमति से यह निर्माण हो रहा है. इसके लिए देशवासियों को बधाई देता हूं.
वहीं दूसरी ओर कमलनाथ के इस बयान पर बीजेपी ने निशाना साधते हुए कहा है कि, कमलनाथ और दिग्विजय सिंह सिर्फ राजनीति करते हैं. चंद महीने पहले ही कमलनाथ राम मंदिर को लेकर विरोध करते थे, और राम मंदिर निर्माण के मुद्दे पर इनके पेट में दर्द हुआ करता था. लेकिन अब सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद संवैधानिक प्रक्रिया के बाद मंदिर का निर्माण का रास्ता साफ हो गया है. ऐसे में अब मंदिर निर्माण को चुनावी माहौल में पलटने की कोशिश कर रहे हैं. गौरतलब है की सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद अब राम मंदिर निर्माण को लेकर 5 अगस्त को अयोध्या में भूमि पूजन होना है.