भोपाल। सीएम कमलनाथ ने अयोध्या मामले पर आए सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत किया है. उन्होंने अपने ट्वीट में फैसले का आदर और सम्मान करने की अपील भी की है. प्रदेशवासियों को उन्होंने सलाह दी है कि किसी भी तरह के उत्साह, जश्न या विरोध का हिस्सा ना बनें. साथ ही उन्होंने अफवाहों और बहकावे से बचने की भी सलाह दी है.
अयोध्या मामले पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले का मुख्यमंत्री कमलनाथ ने किया स्वागत - Supreme Court decision
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ और कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अयोध्या मामले पर आए सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत किया है.
सीएम कमलनाथ ने फैसले का किया स्वागत
इससे पहले सीएम कमलनाथ ने अपील करते हुए कहा था कि अयोध्या मामले में सुप्रीम कोर्ट जो भी फैसला देगा, उसका सभी सम्मान करें. साथ ही लोगों से उन्होंने शांति बनाए रखने की अपील की थी.
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अपने ट्वीट में लिखा कि सभी को इस फैसले को पूरी गंभीरता और धैर्य से स्वीकार करना चाहिए.
Last Updated : Nov 9, 2019, 3:33 PM IST