भोपाल।सीधी में हुई आदिवासी युवक की घटना को लेकर कमलनाथ ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को चेतावनी देते हुए कहा है कि "प्रदेश में आदिवासी समाज पर हो रहे अत्याचारों को सरकारी संरक्षण देना बंद करें. कांग्रेस पार्टी पूरी तरह से आदिवासी समाज के साथ खड़ी है और उन्हें न्याय दिलाकर रहेगी." कमलनाथ ने वीडियो जारी कर घटना को लेकर शिवराज सरकार पर निशाना साधा है.
कमलनाथ ने कहा- घटना से मैं बहुत दुखी:कमलनाथ ने अपना वीडियो जारी कर घटना को लेकर दुख जताया. कमलनाथ ने कहा कि "आज मेरा मन मध्यप्रदेश के आदिवास भाई-बहनों के अपमान की घटना को लेकर बहुत दुखी है, सीधी जिले में एक आदिवासी युवक के ऊपर भाजपा नेता के पेशाब करने का वीडियो देखकर रूह कांप जाती है. क्या सत्ता का नशा इस कदर बीजेपी नेताओं पर चढ़ गया है कि वे इंसान को इंसान नहीं समझ रहे हैं. यह घटना आदिवासी अस्मिता पर प्रहार है, यह घटना टंट्या मामा और बिरसा मुंडा जैसे महापुरूषों का अपमान है. यह घटना मध्यप्रदेश के करोड़ों आदिवासी भाई-बहनों का अपमान है, मैं शिवराज सरकार को चेतावनी देता हूं कि आदिवासी समाज पर हो रहे अत्याचारों को सरकारी संरक्षण देना बंद करें."