मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पूर्व सीएम कमलनाथ आज दिल्ली दौरे पर जाएंगे, उपचुनाव पर होगा मंथन - by-election battle

मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ आज दिल्ली दौरे पर जाएंगे. कमलनाथ दिल्ली में वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात कर मध्य प्रदेश की 27 सीटों पर होने वाले विधानसभा उपचुनाव की रणनीति तैयार करने पर चर्चा करेंगे.

KAMAL NATH VISIT DELHI
पूर्व सीएम कमलनाथ

By

Published : Sep 8, 2020, 10:29 AM IST

भोपाल।मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ आज दिल्ली दौरे पर जाएंगे. कमलनाथ दिल्ली में वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात कर मध्य प्रदेश की 27 सीटों पर होने वाले विधानसभा उपचुनाव की रणनीति तैयार करने पर चर्चा करेंगे. जहां कमलनाथ पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात करेंगे. इस दौरान वे प्रत्याशियों के चयन पर भी चर्चा करेंगे.

ग्वालियर चंबल संभाग की सीटों में उपचुनाव की जंग सिंधिया वर्सेज कमलनाथ बन चुकी है. राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया 9 से 20 सितंबर तक मध्यप्रदेश दौरे पर आ रहे हैं. 27 सीटों पर होने वाले उपचुनाव में प्रत्याशियों के लिए वे प्रचार करेंगे. सिंधिया इस दौरान कांग्रेस के कुछ नेताओं को भाजपा की सदस्यता दिलाएंगे.

ये भी पढ़े-21 सितंबर से शुरू होगा विधानसभा सत्र, सिटिंग व्यवस्था पर अब भी सस्पेंस

उपचुनाव के मद्देनजर सीएम का दौरा भी तय हो गया है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 9 से 14 सितम्बर तक प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों के दौरे पर रहेंगे. इस दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान उपचुनाव वाले क्षेत्रों को तकरीबन 2600 करोड़ के विकास कार्यों की सौगात देंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details