मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कमलनाथ ने वरिष्ठ पत्रकार पर हुए हमले को बताया दुर्भाग्यपूर्ण, कानून व्यवस्था पर उठाए सवाल - Chief Minister Shivraj Singh Chauhan

राजधानी के एक वरिष्ठ पत्रकार पर बदमाशों ने हमला कर दिया. घटना में वरिष्ठ पत्रकार के सिर और पैरों पर गंभीर चोट आई हैं. घटना के बाद पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने ट्वीट करते हुए मध्य प्रदेश की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े किए हैं.

Former Chief Minister Kamal Nath
पूर्व मुुख्यमंत्री कमलनाथ

By

Published : Jul 5, 2020, 6:51 PM IST

Updated : Jul 5, 2020, 7:10 PM IST

भोपाल।राजधानी भोपाल के छोला मंदिर थाना क्षेत्र में 2 छात्रों की हत्या के बाद शनिवार देर रात राजधानी के एक वरिष्ठ पत्रकार पर बदमाशों ने हमला कर दिया. घटना में वरिष्ठ पत्रकार के सिर और पैरों पर गंभीर चोट आई है. घटना के बाद पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने ट्वीट करते हुए मध्य प्रदेश की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े किए हैं. इसके साथ उन्होंने पत्रकार पर हुए हमले को दुर्भाग्यपूर्ण और निंदनीय बताया है.

बताया जा रहा है कि वरिष्ठ पत्रकार के घर के पास आए दिन बदमाश शराब पीकर हंगामा करते हैं. इसी को लेकर वरिष्ठ पत्रकार और बदमाशों के बीच विवाद हो गया. जिसके बाद चार से पांच बदमाशों ने शराब के नशे में वरिष्ठ पत्रकार पर हमला कर दिया है. हमले में बदमाशों ने लोहे की रॉड और लाठी-डंडों से पत्रकार पर हमला किया. चौकाने वाली बात तो यह है कि करीब डेढ़ घंटे थाने में बैठाए रखने के बाद पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज की. वहीं सभी हमलावर पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं.

शिवराज सरकार पर ट्वीट कर साधा निशाना

पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने ट्वीट के जरिए राजधानी भोपाल में कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े किए हैं. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि वरिष्ठ पत्रकार पर हुए हमले की घटना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण और निंदनीय हैं. शिवराज सरकार में आखिर कौन सुरक्षित है. पूर्व सीएम ने कहा कि कल ही राजधानी में शराबखोरों द्वारा दो छात्रों की निर्मम हत्या और आज एक पत्रकार पर हमला. यह भोपाल की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े करते हैं.

Last Updated : Jul 5, 2020, 7:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details