मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

एमपी की कानून व्यवस्था पर कमलनाथ ने उठाए सवाल, कहा- कब जागेगी शिवराज सरकार - Former Chief Minister Kamal Nath tweeted

मध्यप्रदेश में लगातार हो रही आत्महत्या की घटनाओं और मासूमों के साथ हो रही दरिंदगी को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने शिवराज सरकार पर सवाल खड़े किए हैं. उन्होंने ट्वीट कर कहा है कि शिवराज सरकार कब जागेगी और कब ऐसी घटनाओं पर लगाम लगेगी ?

Former Chief Minister Kamal Nath
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ

By

Published : Oct 1, 2020, 12:28 PM IST

भोपाल। इन दिनों मध्यप्रदेश में आए दिन आत्महत्या की घटनाओं की खबरें सुनने को मिल रही हैं. कहीं किसान फसल खराब होने या कर्ज के कारण आत्महत्या की घटना को अंजाम दे रहा है, तो कहीं बेरोजगार युवा नौकरी नहीं होने के चलते आत्महत्या कर रहा है.

वहीं दूसरी तरफ कानून व्यवस्था की हालत गंभीर बनी हुई है. खरगोन में मासूम बेटी के साथ हुई दरिंदगी को लेकर भी सवाल खड़े हो रहे हैं. पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने ट्वीट कर प्रदेश में हो रही घटनाओं पर सवाल खड़े किए हैं. उन्होंने चिंता व्यक्त की है कि शिवराज सरकार कब नींद से जागेगी और कब इन घटनाओं पर लगाम लगाएगी.

मुख्यमंत्री कमलनाथ ने ट्वीट करते हुए कहा कि शिवराज सरकार में मध्यप्रदेश में किसान फसल खराब होने पर मुआवजे के अभाव में आत्महत्या कर रहे हैं, तो रोजगार को लेकर भटकते युवा खुदकुशी कर रहे हैं. वहीं मासूम बहन-बेटियों से दरिंदगी की घटनाएं हो रही हैं.

कमलनाथ ने कहा कि खरगोन में मासूम बेटी के साथ दरिंदगी की घटना, सिहोर में फिर एक किसान की खुदकुशी की घटना, भोपाल में युवा की रोजगार ना मिलने पर खुदकुशी की घटना इसके प्रत्यक्ष उदाहरण हैं. पता नहीं शिवराज सरकार कब नींद से जागेगी और ऐसी घटनाओं पर रोक लगेगी ?

ABOUT THE AUTHOR

...view details