भोपाल। इन दिनों मध्यप्रदेश में आए दिन आत्महत्या की घटनाओं की खबरें सुनने को मिल रही हैं. कहीं किसान फसल खराब होने या कर्ज के कारण आत्महत्या की घटना को अंजाम दे रहा है, तो कहीं बेरोजगार युवा नौकरी नहीं होने के चलते आत्महत्या कर रहा है.
वहीं दूसरी तरफ कानून व्यवस्था की हालत गंभीर बनी हुई है. खरगोन में मासूम बेटी के साथ हुई दरिंदगी को लेकर भी सवाल खड़े हो रहे हैं. पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने ट्वीट कर प्रदेश में हो रही घटनाओं पर सवाल खड़े किए हैं. उन्होंने चिंता व्यक्त की है कि शिवराज सरकार कब नींद से जागेगी और कब इन घटनाओं पर लगाम लगाएगी.