भोपाल। देश के गृहमंत्री अमित शाह कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इस बात की जानकारी शाह ने खुद ट्वीट करके दी है और लिखा कि जो लोग भी बीते कुछ दिनों में उनके संपर्क में आए हैं, वो भी अपना टेस्ट करा लें. गृहमंत्री अमित शाह के कोरोना पॉजिटिव होने की सूचना के बाद मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने ट्वीट कर उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की है.
कमलनाथ ने ट्वीट कर की गृह मंत्री अमित शाह के जल्द स्वस्थ होने की कामना - गृह मंत्री अमित शाह कोरोना पॉजिटिव
गृहमंत्री अमित शाह के कोरोना पॉजिटिव होने की सूचना के बाद मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने ट्वीट कर उनके जल्द स्वस्थ्य होने की कामना की है.
कमलनाथ और अमित शाह
बता दें केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कोरोना वायरस से संक्रमित होने की सूचना खुद ही ट्वीट कर दी. उन्होंने रविवार शाम को एक ट्वीट में यह जानकारी दी, उनकी तबीयत तो ठीक है लेकिन डॉक्टर्स के कहने पर गुरुग्राम के मेदान्ता अस्पताल में भर्ती कराया गया है.