भोपाल। मध्यप्रदेश में 27 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने सभी विधानसभा के प्रभारियों और कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं की गुरूवार को एक अहम बैठक बुलाई थी. इस बैठक के बाद कांग्रेस का कहना है कि उपचुनाव की चुनावी रणनीति तैयार करने के लिए ये एक अंतिम दौर की बैठक थी और अब कांग्रेस की तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है.
कमलनाथ ने लिया उपचुनाव की तैयारी का फीडबैक, सज्जन सिंह वर्मा बोले- सभी सीटों पर जीतेगी पार्टी - उपचुनाव की तैयारी का फीडबैक
विधानसभा उचुनाव से पहले गुरूवार को पूर्व सीएम कमलनाथ ने एक अहम बैठक बुलाकर कांग्रेस नेताओं से चुनावी रणनीति और तैयारी का फीडबैक लिया है. इसके बाद कांग्रेस ने सभी सीटों पर जीत का दावा किया है. कमलनाथ सरकार में मंत्री रहे सज्जन सिंह वर्मा का कहना है कि कांग्रेस ने चुनाव तैयारी पूरी कर ली है और पार्टी सभी सीटों पर जीत दर्ज करेगी. पढ़िए पूरी खबर...
पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने दावा किया है कि उपचुनाव में कांग्रेस 27 की 27 सीटें जीतने जा रही है. कांग्रेस का ऐसा मानना है कि, राष्ट्रीय स्वंय सेवक संघ (RSS) के सर्वे में ये बात सामने आई है और RSS ने बीजेपी के नेताओं को बुलाकर लताड़ भी लगाई हैऔर कहा कि बीजेपी एक भी सीट नहीं जीत रही है'. कर्ज माफी को लेकर बीजेपी द्वारा सवाल खड़े किए जाने पर सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि शिवराज सिंह अपने गांव जैत की सूची देख लें तो पता चल जाएगा कि कितने लोगों का कर्ज माफ हुआ है.
पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने बैठक के बाद कहा कि कांग्रेस की बैठक इसलिए थी कि उपचुनाव की तैयारियों को लेकर अगर कोई कमी रह गई है तो उसका फीडबैक लेकर उन कमियों को दूर किया जाए. सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि कांग्रेस ने उपचुनाव को लेकर सभी तरह की तैयारियां पूरी कर ली हैं.