मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP BJP की विकास यात्रा को कमलनाथ ने बताया फ्रॉड यात्रा, बीते 18 साल का हिसाब भी मांगा - बीते 18 साल का हिसाब भी मांगा

आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर बीजेपी विकास यात्रा निकाल रही है. तंज कसते हुए कमलनाथ ने कहा कि बीजेपी की यह फ्रॉड यात्रा है. कमलनाथ ने कहा कि उनके पार्टी के नेता मैदान में उतर चुके हैं. सभी अपने-अपने क्षेत्रों में सक्रिय हैं. उन्होंने कहा कि बीजेपी की रैली में प्रशासन को भीड़ जोड़ने की जिम्मेदारी दी जा रही है.

Kamal Nath target MP BJP
MP BJP की विकास यात्रा को कमलनाथ ने बताया फ्रॉड यात्रा

By

Published : Jan 19, 2023, 1:21 PM IST

भोपाल।बीजेपी द्वारा 5 फरवरी से प्रदेश भर में निकाली जा रही विकास यात्रा को लेकर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने निशाना साधा है. कमलनाथ ने कहा है कि बीजेपी की विकास यात्रा नहीं बल्कि फ्रॉड यात्रा है. बीजेपी अपनी यात्रा में पिछले 18 सालों का हिसाब भी जनता के सामने रखे कि उन्होंने क्या किया. बीजेपी सिर्फ लोगों का ध्यान मोड़ने और जनता को गुमराह करने का काम करती है. लेकिन जनता अब समझ गई है. बीजेपी का कोई भी कार्यक्रम प्रशासन के बिना नहीं हो पाता, क्योंकि यात्रा और भीड़ शासन का ही होती है. बीजेपी शासन के माध्यम से ही भीड़ जुटाने का काम करती है.

कांग्रेस के सभी नेता क्षेत्र में सक्रिय :आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए कांग्रेस की तैयारियों को लेकर कमलनाथ ने कहा कि पूरी पार्टी तैयारी में जुटी हुई है. जहां तक संगठन को मजबूत करने का सवाल है तो इसके चुनाव हुए हैं. हर जिले में रिपोर्ट तैयार की गई है, उस पर विचार किया जा रहा है. जहां तक कांग्रेस नेताओं के सवाल हैं तो सभी अपने-अपने क्षेत्रों में सक्रिय हैं. भोपाल में भीड़ जुटाने का कोई मतलब नहीं है. बीजेपी कार्यसमिति की बैठक में प्रधानमंत्री द्वारा मुस्लिम समाज को साथ लेकर चलने और इनके खिलाफ बयानबाजी ना किए जाने को लेकर कमलनाथ ने कहा कि सभी समाज मोदी जी को अच्छे से जानते हैं.

छिंदवाड़ा में कमलनाथ ने सरकार पर कसा तंज, सब नौटंकी है, आधा फीसद भी नहीं हुआ निवेश

यौन शोषण मामले में जांच की मांग :कमलनाथ ने कहा कि यदि वह किसी भी समाज से कहें कि बातचीत करेंगे तो उसका कोई फर्क नहीं पड़ने वाला. वैसे भी मोदी ने बयानबाजी ना करने की कैसी हिदायत दी है, ये भी सभी जानते हैं. उधर, कुश्ती संघ में महिला खिलाड़ियों और कोच द्वारा कुश्ती संघ के अध्यक्ष पर यौन शोषण के गंभीर आरोप लगाए जाने के मामले में कमलनाथ ने कहा कि जिस तरह के आरोप लगे हैं, वह बेहद गंभीर हैं. कमलनाथ ने कहा कि सरकार को इसकी पूरी जांच करानी चाहिए. इस मामले में सीधा एक्शन होना चाहिए. वहीं जबलपुर के पंचांग में कांग्रेस की आगामी चुनाव में बेहतर स्थिति बताए जाने पर कमलनाथ ने कहा कि आप लोग भी कहते हैं कि कांग्रेस की स्थिति अच्छी है. मुझे किसी ज्योतिषी की आवश्यकता नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details