भोपाल।बीजेपी द्वारा 5 फरवरी से प्रदेश भर में निकाली जा रही विकास यात्रा को लेकर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने निशाना साधा है. कमलनाथ ने कहा है कि बीजेपी की विकास यात्रा नहीं बल्कि फ्रॉड यात्रा है. बीजेपी अपनी यात्रा में पिछले 18 सालों का हिसाब भी जनता के सामने रखे कि उन्होंने क्या किया. बीजेपी सिर्फ लोगों का ध्यान मोड़ने और जनता को गुमराह करने का काम करती है. लेकिन जनता अब समझ गई है. बीजेपी का कोई भी कार्यक्रम प्रशासन के बिना नहीं हो पाता, क्योंकि यात्रा और भीड़ शासन का ही होती है. बीजेपी शासन के माध्यम से ही भीड़ जुटाने का काम करती है.
कांग्रेस के सभी नेता क्षेत्र में सक्रिय :आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए कांग्रेस की तैयारियों को लेकर कमलनाथ ने कहा कि पूरी पार्टी तैयारी में जुटी हुई है. जहां तक संगठन को मजबूत करने का सवाल है तो इसके चुनाव हुए हैं. हर जिले में रिपोर्ट तैयार की गई है, उस पर विचार किया जा रहा है. जहां तक कांग्रेस नेताओं के सवाल हैं तो सभी अपने-अपने क्षेत्रों में सक्रिय हैं. भोपाल में भीड़ जुटाने का कोई मतलब नहीं है. बीजेपी कार्यसमिति की बैठक में प्रधानमंत्री द्वारा मुस्लिम समाज को साथ लेकर चलने और इनके खिलाफ बयानबाजी ना किए जाने को लेकर कमलनाथ ने कहा कि सभी समाज मोदी जी को अच्छे से जानते हैं.