भोपाल। कमलनाथ सरकार अब राजधानी में मेट्रो का शिलान्यास करने जा रही है, पिछले लंबे समय से मेट्रो को लेकर सियासत जारी है, बीजेपी के नेता मेट्रो प्रोजेक्ट को अपनी उपलब्धि बताते हैं और कांग्रेस नेताओं का कहना है कि हमारी सरकार के आने के बाद मेट्रो के काम में तेजी आई है.
राजधानीवासियों को कमलनाथ सरकार का तोहफा, 27 सितंबर को होगा मेट्रो का शिलान्यास - कमलनाथ सरकार भोपाल
कमलनाथ सरकार भोपाल वासियों को एक तोहफा देने जा रही है, भोपाल में आने वाली 27 तारीख को मेट्रो ट्रेन का शिलान्यास किया जाएगा.
आने वाली 27 सिंतबर को प्रदेश के मुखिया कमलनाथ भोपाल में पूजा पाठ करके मेट्रो का शिलान्यास करेंगे, मेट्रो के पहले फेज में 27 किमी की लाइन बिछाई जाएगी, इन लाइन पर दो रूट तय किए गए हैं, एक कॉरिडोर करोंद सर्कल से एम्स तक 14.99 किमी और दूसरा भदभदा चौराहे से रत्नागिरी चौराहे तक 12.88 किमी का होगा, मेट्रो के लिए 20-20% केंद्र और राज्य सरकार का हिस्सा होगा। शेष 60% राशि लोन ली जाएगी.भोपाल में मेट्रो के करीब 277 करोड़ रुपए के टेंडर हो गए हैं और काम चल रहा है.
बाकि के रूट जल्दी तय कर लिए जाएंगे, सीएम पहले ही इसके विस्तारीकरण के निर्देश दे चुके हैं, मेट्रो के लिए सॉइल और डिजाइन टेस्टिंग का काम पूरा हो चुका है, मेट्रो को चलाने में करीब 6941 करोड़ की लागत आने वाली है.