मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कमलनाथ ने शिवराज पर साधा निशाना, कहा- कांग्रेस की सरकार गिराकर बीजेपी ने जनता का अपमान किया - जनता का अपमान किया

एमपी के पूर्व सीएम और पीसीसी चीफ कमलनाथ ने सीएम शिवराज सरकार पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि जनता ने कांग्रेस की सरकार को चुना था, लेकिन सौदेबाजी करके बीजेपी ने सरकार गिराकर जनता का अपमान किया है. पढ़िए पूरी खबर...

Former CM Kamal Nath
पूर्व सीएम कमलनाथ

By

Published : Oct 3, 2020, 5:15 PM IST

भोपाल। मध्यप्रदेश में विधानसभा उपचुनाव की तारीखों का एलान होने के बाद से ही सियासी पारा चरम पर है. नेता एक दूसरे पर जुबानी हमला बोल रहे हैं. इसी क्रम में एक बार फिर पूर्व सीएम कमलनाथ ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा है कि 'शिवराज कहते हैं कि हमें जनता का निर्णय शिरोधार्य होगा, लेकिन जनता ने तो मध्यप्रदेश में कांग्रेस की सरकार का निर्णय लिया था, लेकिन आपको कहां शिरोधार्य हुआ. आपने लोकतंत्र की हत्या और जनादेश का अपमान कर सौदेबाजी से कर हमारी सरकार गिरा दी.'

कमलनाथ ने कहा कि हमने 15 माह की सरकार में खाली खजाने से किसानों की कर्ज माफी की. माफियाओं, मिलावटखोरों के खिलाफ अभियान चलाया. प्रदेश में निवेश युवाओं को रोजगार महिलाओं को सम्मान, सुरक्षा, प्रदेश में गौशाला का निर्माण, पिछड़े वर्ग को 27% आरक्षण ,कन्या विवाह और सामाजिक सुरक्षा पेंशन की राशि भी बढ़ाई, सस्ती बिजली भी और अतिवृष्टि से खराब फसलों का तत्काल मुआवजा भी प्रदान किया.

कमलनाथ ने ट्वीट में लिखा कि आपकी सरकार में प्रदेश के माथे पर लगे महिलाओं में अत्याचार, किसानों आत्महत्या, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार, मजदूरों के उत्पादन, युवाओं को रोजगार के अभाव में आत्महत्या में नंबर वन प्रदेश के दाग को धोने का काम कांग्रेस की सरकार ने किया. प्रदेश की जनता इस सच्चाई को जानती है और उस जनता का अगला निर्णय भी हमें शिरोधार्य होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details