भोपाल। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने प्रदेश में पुलिस भर्ती रोके जाने पर शिवराज सरकार को आड़े हाथों लिया है. उन्होंने कहा है कि कांग्रेस सरकार के समय पर भर्ती की प्रक्रिया शुरू हुई थी, लेकिन सरकार गिरा देने के बाद भाजपा ने पुलिस भर्ती प्रक्रिया को भी ठंडे बस्ते में डाल दिया है, जबकि बेरोजगार युवा निरंतर भर्ती शुरू करने की मांग कर रहे हैं. बावजूद इसके सरकार का रवैया इस मामले में उदासीन बना हुआ है.
पुलिस भर्ती ठंडे बस्ते में डालने पर कमलनाथ ने सरकार को घेरा, कहा- जल्द जारी हो नोटिफिकेशन
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने प्रदेश में पुलिस भर्ती रोके जाने पर शिवराज सरकार को जमकर घेरा है. उन्होंने ट्वीट कर कहा है कि उनके कार्यकाल में पुलिस भर्ती की प्रक्रिया शुरू हुई थी, लेकिन सरकार गिरा देने के बाद भाजपा ने पुलिस भर्ती प्रक्रिया को भी ठंडे बस्ते में डाल दिया है. उन्होंने पुलिस भर्ती की जल्द ही नोटिफिकेशन जारी करने की मांग की है. पढ़िए पूरी खबर..
पुलिस भर्ती ठंडे बस्ते में डालने पर कमलनाथ ने सरकार को घेरा
कमलनाथ ने सरकार से मांग की है कि पुलिस भर्ती की प्रक्रिया तत्काल शुरू कर इस संबंध में जल्दी नोटिफ़िकेशन निकाला जाए. सरकार को घेरते हुए उन्होंने कहा है कि 'आज प्रदेश में युवा रोजगार को लेकर दर- दर भटक रहा है, रोजगार के अभाव में अपनी जान तक दे रहा है, फिर भी भाजपा सरकार इस दिशा में कोई कदम नहीं उठा रही है और वो सिर्फ झूठी घोषणाओ से ही पेट भरने का काम कर रही है.