मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

रेड जोन में शराब दुकानें खोलकर अपनी स्वार्थ पूर्ति के लिये प्रदेश को कोरोना की आग में धकेल रही शिवराज सरकार: कमलनाथ

मध्यप्रदेश सरकार ने रेड जोन में भी शराब दुकानें खोलने का फैसला किया है. इसके आदेश भी जारी कर दिए गए हैं. सरकार के इस फैसले का पूर्व सीएम कमलनाथ ने विरोध किया और शिवराज सरकार पर जमकर निशाना साधा है.

kamal-nath-slams-cm-shivraj-for-opening-liquor-shops-in-bhopals-red-zone
भोपाल के रेड जोन में शराब दुकानें खोले जाने को लेकर कमलनाथ ने लिया शिवराज को आड़े हाथों

By

Published : May 29, 2020, 5:12 PM IST

Updated : May 29, 2020, 5:20 PM IST

भोपाल। मध्यप्रदेश सरकार ने रेड जोन में भी शराब दुकानें खोलने का फैसला किया है. जिसका मध्यप्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ ने विरोध किया और सरकार के इस फैसले को शर्मनाक बताया. कमलनाथ ने कहा कि लॉकडाउन के चलते मध्यप्रदेश में धार्मिक स्थल, स्कूल, कॉलेज, सब कुछ बंद है, लेकिन प्रदेश की मदिरा प्रेमी सरकार शराब की दुकाने जरूर खुलवा रखी है.

कमलनाथ ने कहा कि ये बेहद शर्मनाक है, उन्होंने शिवराज सरकार पर आरोप लगाया कि शिवराज सरकार सिर्फ अपनी स्वार्थ पूर्ति के लिये प्रदेश को कोरोना की आग में धकेल रही है, प्रदेश को मदिरा प्रदेश बनाने में लगी हुई है. यह वही लोग हैं जो विपक्ष में बैठकर शराब पर बड़े-बड़े भाषण देते थे, विरोध करते थे, धरने देते थे, इसे बहन-बेटियों के लिये खतरा बताते थे. सरकार में आते ही इनकी प्राथमिकता जनता नहीं शराब की बिक्री हो गयी है.'

वहीं पूर्व सीएम कमलनाथ ने अपने दूसरे ट्वीट में लॉकडाउन के दौरान बढ़े अपराधों पर भी सवाल खड़े किए है. उन्होंने लिखा कि 'देश भर में कोरोना महामारी के इस लॉकडाउन में सब कुछ बंद है. लेकिन हमारे मध्यप्रदेश में शिवराज सरकार में इस लॉकडाउन में सब कुछ चालू है. हत्या, बलात्कार, गेंगरेप, भ्रष्टाचार, घोटाले, फ़र्ज़ीवाडे, किसानो की पिटाई, माफिया राज, शराब की दुकानें, भूख से मौत और अब तो दो माह की सरकार में ही प्रदेश की नदियों से रेत का अवैध उत्खनन का कारोबार वापस जोरों पर है.प्रदेश की नदियों को छलनी करने का काम एक बार फिर जोरों पर है, रेत माफ़ियाओ के हौसले बुलंद हैं.

Last Updated : May 29, 2020, 5:20 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details