भोपाल। पूर्व सीएम और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ (kamal nath) ने कर्ज (loan) के कारण एक किसान और उसकी बेटी की जहर खाकर मौत (Death) के मामले में ट्वीट कर शिवराज सरकार (Shivraj Govt) पर निशाना साधा है. कमलनाथ ने इसके अलावा ग्वालियर (Gwalior) में 4 साल की बच्ची के साथ हैवानियत और धार (Dhar) में बुजुर्ग महिला के दोनों पैर काट कर की गई हत्या (Murder) के मामले में भी सिलसिलेवार ट्वीट किए हैं. पूर्व सीएम का कहना है कि आखिर कब शिवराज सरकार प्रदेश में किसानों के साथ न्याय करेगी, कब प्रदेश में अपराधियों में कानून का खौफ व डर दिखायी देगा?
कमलनाथ ने शिवराज सरकार पर उठाए सवाल
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने ट्वीट कर लिखा, 'एक तरफ तो मध्य प्रदेश में भाजपा की सरकार रोज सुराज-जनकल्याण की बात कर रही है, मोदी जी के जन्मदिवस पर 21 दिवसीय सेवा-समर्पण दिवस मनाये जा रहे है, वहीं दूसरी तरफ प्रदेश में घटित घटनाएं, प्रदेश को देश भर में रोज शर्मशार कर रही है. कमलनाथ ने आगे लिखा, अब शाजापुर के ग्राम साँपखेडा में कर्ज के कारण एक किसान ईश्वर सिंह और उसकी बेटी ने जहर खाकर मौत को गले लगा लिया.'
इन घटनाओं का भी किया जिक्र
उन्होंने आगे लिखा, ' ग्वालियर में 4 साल की मासूम बच्ची के साथ हैवानियत की घटना हुई, धार जिले में ग्राम एकलेरा में बुजुर्ग महिला के दोनों पैर काट कर की गयी हत्या की बर्बर घटना सामने आयी है.' पता नही चुनावी क्षेत्रों में जनदर्शन में लगी शिवराज सरकार कब प्रदेश में किसानो के साथ न्याय करेगी , कब प्रदेश में अपराधियों में क़ानून का ख़ौफ़ व डर दिखायी देगा ?'
क्या था शाजापुर में आत्महत्या का मामला
दरअसल, शाजापुर के सांपखेड़ा गांव में शुक्रवार को कर्ज से परेशान एक बाप बेटी ने जहर खा लिया. दोनों को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में लाया गया. जहां उनकी उपचार के दौरान मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक सापखेड़ा गांव के रहने वाले मृतक ईश्वर सिंह ने स्व सहायता समूह से लोन लेकर अपने एक साथी के साथ मिलकर गांव के पास 4 बीघा जमीन किराए पर पर ली थी.