प्रवासी मजदूरों की मौत पर केंद्र सरकार ने साधी चुप्पी!, कमलनाथ बोले- बीजेपी को नहीं दिखती सच्चाई - प्रवासी मजदूरों की मौत
लॉकडाउन में प्रवासी मजदूरों की मौत पर केंद्र सरकार ने चुप्पी साध रखी है. इस मामले में एमपी के पूर्व सीएम कमलनाथ ने ट्वीट कर निशाना साधा है. पढ़िए पूरी खबर...
![प्रवासी मजदूरों की मौत पर केंद्र सरकार ने साधी चुप्पी!, कमलनाथ बोले- बीजेपी को नहीं दिखती सच्चाई Former Chief Minister Kamal Nath](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-06:12:12:1600173732-mp-bho-04-majdoor-kendra-kamalnath-pics-7208095-15092020173551-1509f-1600171551-81.jpg)
भोपाल। लॉकडाउन के दौरान रोजगार छिनने के बाद कई प्रवासी मजदूरों की मौत हुई है. इस मामले में केंद्र सरकार की चुप्पी पर पूर्व मुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने हैरानी जताई है. उन्होंने कहा है कि लॉकडाउन के दौरान मजदूरों के रोजगार छिनने और भूखे प्यासे घर लौटने के दौरान हुई मौतों के मामले में केंद्र की भाजपा सरकार कुछ नहीं जानती है, जबकि उस दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह कहते थे कि आ जाओ देख लो, कोई भी मजदूर भूखा प्यासा नंगे पैर पैदल नहीं चल रहा है, जबकि प्रदेश वासियों ने लाखों मजदूरों को रोजाना भूखे प्यासे नंगे पर सड़कों पर चलते हुए देखा है. पता नहीं, यह सच्चाई भाजपा के लोगों को क्यों नहीं दिखती है.