भोपाल। राजीव गांधी की जयंती के मौके पर पूर्व सीएम कमलनाथ ने उन्हें याद किया. प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे कमलनाथ ने कहा कि भारत में संचार क्रांति की शुरुआत राजीव गांधी ने की थी. इस दौरान उन्होंने शिवराज सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि बीजेपी को जनता को 15 साल का हिसाब देना चाहिए, क्योंकि जनता भी यही चाहती है.
प्रदेश की सरकारी नौकरियों को केवल एमपी के मूल निवासियों को दिए जाने के एलान पर कमलनाथ ने कहा कि बीजेपी सिर्फ मीडिया और घोषणाओं की राजनीति करती है. उपचुनाव तक बीजेपी हर दिन एक नई घोषणा करेगी, जिसमें न तो गंभीरता होगी और न ही जनता का हित होगा. ये लोग सिर्फ घोषणाएं करते हैं, अमल में नहीं लाते.