मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

इवेंट की राजनीति करते हैं शिवराज, सड़कों पर उतरकर देखेंगे तो हकीकत पता चलेगीः कमलनाथ - Kamal Nath

पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने सीएम शिवराज के द्वारा भोपाल में किए गए औचक निरीक्षण को राजनीतिक इवेंट बताया है. उन्होंने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह पर निशाना साधते हुए कहा कि, शिवराज इवेंट की राजनीति करते हैं.

Shivraj-Kamal Nath
शिवराज-कमलनाथ

By

Published : Nov 23, 2020, 9:53 PM IST

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज शहर में कई स्थानों का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने लोगों से मुलाकात भी की. सीएम शिवराज के इस निरीक्षण को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि, शिवराज इवेंट की राजनीति करते हैं, जब सड़कों पर उतरेंगे तब असलियत पता चलेगी. पूर्व सीएम कमलनाथ ने कहा कि, शिवराज की राजनीति में आयोजनों को महत्व दिया जाता है.

पूर्व सीएम कमलनाथ

सीएम शिवराज का औचक निरीक्षण

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज राजधानी भोपाल में अलग-अलग स्थानों पर औचक निरीक्षण किया है. मुख्यमंत्री सबसे पहले कलेक्ट्रेट स्थित लोक सेवा केंद्र पहुंचे, जहां पर सीएम ने सीधे आवेदकों से चर्चा की और उनका हाल जाना. अधिकारियों से व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी भी ली.

सीएम ने लोगों से की बात

सीएम शिवराज ने लोगों से बात की और पूछा कि, वे किस काम से यहां आए हैं. कोई दिक्कत तो नहीं हो रही है. इस दौरान उन्होंने लोगों को कोरोना से बचने और मास्क पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील भी की. शिवराज ने संबंधित अधिकारियों को समस्या हल करने के निर्देश भी दिए.

व्यवस्थाओं को लेकर संतुष्टि जताई

मुख्यमंत्री ने लोकसेवा केंद्र में चार लोगों से बात की. जिन्होंने आवेदन किए थे. सीएम का कहना है कि, 'सभी ने यहां के काम से संतुष्टि जताई है. किसी को कोई समस्या नहीं है. आवेदन करने के दिन उनको जानकारी मिल जाती है'.

आवेदन प्रति शुल्क में हो कमी

सीएम शिवराज ने कहा कि, आवेदन की प्रति के लिए 5 रुपए लिए जाते हैं. इसलिए उन्होंने कलेक्टर से कहा है कि, प्रति पर जितना खर्च आता है, उस हिसाब से इसे 1 रुपए या 50 पैसे किया जाना चाहिए.

पीएम आवास का औचक निरीक्षण

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पीएम आवास योजना के तहत बनाए जा रहे 2,880 आवासों का निरीक्षण किया.औचक निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री के साथ कलेक्टर अविनाश लवानिया व नगर निगम कमिश्नर के अलावा कई अधिकारी मौजूद रहे. इस दौरान मुख्यमंत्री ने नवनिर्मित आवासों में अंदर जाकर गुणवत्ता और व्यवस्थाओं का जायजा लिया.

दुर्घटनाग्रस्त वाहन

'शिव'-'नाथ' काफिले की गाड़ियां टकराईं

भोपाल में सोमवार को दौरे पर निकले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ की गाड़ियाें में आपस मेें टक्कर हो गई थी. गनीमत रही कि, हादसे में किसी को चोट नहीं आई. इसमें करीब छह कारें क्षतिग्रस्त हुईं. हादसा दोपहर करीब एक बजे का है. इसमें कमलनाथ का पुलिस वाहन भी शामिल है. हादसे के दौरान कमलनाथ लालघाटी से अपने निवास जा रहे थे. हादसे के बाद शिवराज सिंह चौहान ने घटना की जगह को देखा. पुलिस प्रशासन ने सफाई दी कि, एक्सीडेंट सीएम के काफिले के पीछे चल रही प्रेस की गाड़ी के अचानक ब्रेक लगाने के कारण हुआ था.

ये भी पढ़ेंः'नायक' बनकर लोगों का हाल जानने निकले सीएम शिवराज, किया औचक निरीक्षण

ABOUT THE AUTHOR

...view details