भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज शहर में कई स्थानों का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने लोगों से मुलाकात भी की. सीएम शिवराज के इस निरीक्षण को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि, शिवराज इवेंट की राजनीति करते हैं, जब सड़कों पर उतरेंगे तब असलियत पता चलेगी. पूर्व सीएम कमलनाथ ने कहा कि, शिवराज की राजनीति में आयोजनों को महत्व दिया जाता है.
सीएम शिवराज का औचक निरीक्षण
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज राजधानी भोपाल में अलग-अलग स्थानों पर औचक निरीक्षण किया है. मुख्यमंत्री सबसे पहले कलेक्ट्रेट स्थित लोक सेवा केंद्र पहुंचे, जहां पर सीएम ने सीधे आवेदकों से चर्चा की और उनका हाल जाना. अधिकारियों से व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी भी ली.
सीएम ने लोगों से की बात
सीएम शिवराज ने लोगों से बात की और पूछा कि, वे किस काम से यहां आए हैं. कोई दिक्कत तो नहीं हो रही है. इस दौरान उन्होंने लोगों को कोरोना से बचने और मास्क पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील भी की. शिवराज ने संबंधित अधिकारियों को समस्या हल करने के निर्देश भी दिए.
व्यवस्थाओं को लेकर संतुष्टि जताई
मुख्यमंत्री ने लोकसेवा केंद्र में चार लोगों से बात की. जिन्होंने आवेदन किए थे. सीएम का कहना है कि, 'सभी ने यहां के काम से संतुष्टि जताई है. किसी को कोई समस्या नहीं है. आवेदन करने के दिन उनको जानकारी मिल जाती है'.