भोपाल। शिवराज सरकार के सौ दिन पूरे होने पर जहां एक तरफ कांग्रेस ने ब्लैक-डे मनाया, तो वहीं दूसरी ओर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने बीजेपी पर जमकर हमला बोला है. कमलनाथ ने ट्वीट करते हुए एक बार फिर बीजेपी पर षड्यंत्र पूर्वक सरकार गिराने का आरोप लगाया है, केवल झूठी घोषणाएं और प्रचार-प्रसार करने वाली सरकार बताया है.
हमारी सरकार इसलिए गिरा दी गई क्योंकि हम प्रदेश की दिशा और दशा बदलने में लगे थे- कमलनाथ - भोपाल
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने ट्वीट कर शिवराज सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने बीजेपी पर षड्यंत्र पूर्वक सरकार गिराने का आरोप लगाया है, साथ ही कमलनाथ ने सीएम शिवराज पर निशाना साधते हुए झूठी घोषणाएं और प्रचार-प्रसार करने वाली सरकार बताया है.
![हमारी सरकार इसलिए गिरा दी गई क्योंकि हम प्रदेश की दिशा और दशा बदलने में लगे थे- कमलनाथ Kamal Nath](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-7840929-thumbnail-3x2-kamlnath.jpg)
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि, 'हमारी सरकार इसलिए गिरा दी गई, क्योंकि हम किसानों का कर्ज माफ कर रहे थे. युवाओं को रोजगार दे रहे थे, महिलाओं को सम्मान और सुरक्षा दे रहे थे. प्रदेश में माफियाओं के खिलाफ अभियान चला रहे थे. बीजेपी को भय था कि, यदि ऐसे ही जनहितैषी कार्य होते रहे, तो उनका कई वर्षों तक सत्ता में लौटना नामुमकिन हो जाएगा. शिवराज सरकार के 100 दिन भी हम सभी ने देखे हैं. किस प्रकार आज किसान परेशान हैं. गरीब परेशान हैं, प्रवासी मजदूरों की स्थिति सभी ने देखी, भारी-भरकम बिजली बिलों से जनता परेशान है. पेट्रोल- डीजल की मूल्य वृद्धि से आम जन परेशान हैं, महंगाई की मार से सब परेशान है, कोरोना नियंत्रण में सरकार की असफलता हम सब देख रहे हैं'.