भोपाल। मध्यप्रदेश में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के आंकड़ों को लेकर पूर्व सीएम कमलनाथ ने शिवराज सरकार पर बड़ा हमला किया है. उन्होंने ट्वीट करके कहा है कि प्रदेश में कोरोना संक्रमण के आंकड़े निरंतर बढ़कर भयावह होते जा रहे हैं, वही सरकार इन्हें भूल और जनता को अपने हाल पर छोड़ उपचुनावों की तैयारियों में पूरी तरह से जुट गयी है.
कमलनाथ ने कहा कि निजी अस्पतालों की मनमानी और भारी-भरकम बिल वसूलने की शिकायतें रोज सामने आ रही हैं. आज भी आवश्यक सुरक्षा संसाधनों के अभाव में कोरोना वॉरियर्स हर दिन संक्रमित हो रहे हैं और वहीं दूसरी तरफ इन सब बातों से बेखबर सरकार और जिम्मेदार उप चुनावों की तैयारियों के लिये घंटों मंथन करने में जुटे हैं. जनता को उन्होंने अपने हाल पर छोड़ दिया है.
पूर्व सीएम कमलनाथ ने ट्वीट कर कहा है कि प्रदेश में संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 10000 के पार पहुंच गया है, अभी तक 440 लोगों की मौत हो चुकी है. प्रदेश की राजधानी भोपाल में यह आंकड़ा 2000 के पार और 74 लोगों की अभी तक मृत्यु हो चुकी है, वहीं इंदौर में यह आंकड़ा 4000 के पार और 166 लोगों की अभी तक मृत्यु हो चुकी है. प्रदेश के 52 जिले संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं.
आज भी प्रदेश में आम मरीजों को अस्पतालों में इलाज नहीं मिल पा रहा है, इसके अभाव में मरीज रोज दम तोड़ रहे हैं. प्रदेश के सभी स्थानों से निजी अस्पतालों की मनमानी और भारी-भरकम बिल वसूलने की शिकायतें रोज सामने आ रही हैं. सरकार का अभी तक उन पर कोई नियंत्रण नहीं बन पाया है.
कमलनाथ ने लिखा कि आज भी आवश्यक सुरक्षा संसाधनों के अभाव में कोरोना वॉरियर्स प्रतिदिन संक्रमित हो रहे हैं और वहीं दूसरी तरफ इन सब बातों से बेखबर सरकार और जिम्मेदार उप चुनावों की तैयारियों के लिए घंटों मंथन करने में जुटे हैं. जनता को उन्होंने अपने हाल पर छोड़ दिया है.