मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना संक्रमितों के आंकड़ों में भी हेर-फेर का खेल कर रही शिवराज सरकार: कमलनाथ - टवीट

मध्यप्रदेश कांग्रेस ने सोशल मीडिया पर 'भाजपा मस्त एमपी त्रस्त' अभियान शुरू किया है. इसके तहत पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने ट्वीट करके मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर निशाना साधा है, साथ ही कोरोना संक्रमितों के आंकड़े में हेरफेर करने का आरोप लगाया है.

Kamal Nath targets Shivraj
कमलनाथ ने साधा शिवराज पर निशाना

By

Published : Apr 18, 2020, 3:29 PM IST

भोपाल। मध्य प्रदेश कांग्रेस ने आज सोशल मीडिया पर 'भाजपा मस्त एमपी त्रस्त' अभियान शुरू किया है. इसके तहत पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने ट्वीट करके मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर निशाना साधा है. कमलनाथ का कहना है कि शिवराज सिंह कोरोना महामारी को लेकर भले बड़े-बड़े दावे करे हैं, लेकिन यह सब सच्चाई और वास्तविकता से परे है. आज भी स्वास्थ्य सेवाएं बदहाल हैं, लोगों को इलाज नहीं मिल पा रहा है. गंभीर मरीजों को दर-दर भटकना पड़ रहा है.

कमलनाथ ने ट्वीट कर लिखा है कि, मौतों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है. प्रदेश कोरोना को लेकर देशभर में चर्चित होकर रोज नये रिकोर्ड बना रहा है. डॉक्टर्स,स्वास्थ्य कर्मी, पुलिस कर्मी PPE किट,मास्क और अन्य संसाधनों के अभाव में रोज संक्रमित हो रहे हैं. लोगों को राशन-दवाई और अन्य आवश्यक वस्तु नहीं मिल पा रही है.

कमलनाथ का कहना है कि, 'अस्पतालों से मरीजों को भगाया जा रहा है. लोगों की टेस्टिंग ही नहीं हो पा रही है. लोग आगे आकर खुद टेस्टिंग की गुहार लगा रहे हैं. अब तो कोरोना से सम्बंधित आंकड़ों में भी हेर-फेर का खेल चालू हो गया है. चंद दिनों की सरकार ने प्रदेश की तस्वीर ही बदल कर रख दी है, पता नहीं शिवराज सरकार कब इस सच्चाई को स्वीकार करेगी और हवा-हवाई दावे छोड़ जमीनी स्तर पर ठोस कार्य योजना बनाकर कार्य करेगी'.

ABOUT THE AUTHOR

...view details