भोपाल।मध्यप्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष कमलनाथ एक बार फिर आरएसएस पर हमलावर हैं. दरअसल, संघ प्रमुख मोहन भागवत ने आरएसएस के मुखपत्र ऑर्गेनाइजर और पांचजन्य को दिए एक इंटरव्यू में कहा है कि भारत में मुस्लिमों को डरने की बिल्कुल जरूरत नहीं है, लेकिन उन्हें अपनी श्रेष्ठता को लेकर बड़बोले बयानबाजी निश्चित रूप से छोड़ देनी चाहिए. मोहन भागवत के इसी बयान पर भोपाल में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कमलनाथ ने हमला बोला है.
हेट स्पीच की बीजेपी निंदा करे :भोपाल सांसद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर द्वारा दी जाने वाली हेट स्पीच को लेकर दो पूर्व ब्यूरोक्रेट्स द्वारा शिकायत किए जाने के मामले में पीसीसी चीफ कमलनाथ ने कहा कि हेट स्पीच की शुरुआत पिछले दो-तीन सालों में हुई है, लेकिन हमें समझना चाहिए कि इस हेट स्पीच की बुनियाद क्या है. इसका बीज कैसे बोया गया. जो लोग इसका विरोध कर रहे हैं, मैं उनके साथ हूं. इस तरह की बयानबाजी पूरी तरह से बंद होनी चाहिए. लेकिन सबसे बड़ा सवाल है कि इस तरह की बयानबाजी का आखिर बीजेपी खुद विरोध क्यों नहीं करती.