भोपाल। गुना के कैंट थाना क्षेत्र मेंं दलित किसान दंपति पर पुलिस की कार्रवाई को लेकर सियासत गरमा गई है. पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने सीएम शिवराज सिंह चौहान को आड़े हाथों लिया है. उन्होंने पूछा कि शिवराज के राज में ये कैसा जंगल राज है. पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने ट्वीट कर लिखा कि ‘ये शिवराज सरकार प्रदेश को कहां ले जा रही है. ये कैसा जंगल राज है.
दलित परिवार के साथ बर्बरता पर भड़के कमलनाथ, ट्वीट कर कहा- 'ये कैसा जंगल राज' - Dalit family in Guna
गुना में दलित परिवार पर पुलिस की कार्रवाई को लेकर सियासत गरमा गई है. पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने सीएम शिवराज सिंह चौहान को आड़े हाथों लिया और ट्वीट कर जमकर निशाना साधा
पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता कमलनाथ ने प्रशासन को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि यदि पीड़ित का जमीन संबंधी कोई शासकीय विवाद है तो भी उसे कानूनन हल किया जा सकता है, लेकिन इस तरह कानून हाथ में लेकर उसकी, उसकी पत्नी, परिजनो और मासूम बच्चों तक की इतनी बेरहमी से पिटाई, यह कहां का न्याय है. क्या यह सब इसलिए कि वो एक दलित परिवार से हैं, गरी किसान हैं. उन्होंने कहा है कि कांग्रेस ये सब बर्दाश्त नहीं करेगी अगर ऐसा ही चलता रहा तो कांग्रेस आंदोलन करेगी.