मध्य प्रदेश

madhya pradesh

रुझानों पर बोले कमलनाथ, कहा- प्रजातंत्र में मतदाताओं का निर्णय सम्मान के साथ स्वीकार होगा

By

Published : Nov 10, 2020, 2:28 PM IST

पीसीसी चीफ कमलनाथ ने एमपी उपचुनाव के रुझानों को लेकर बयान दिया है. उन्होंने कहा कि, जनता जो फैसला करेगी, उसे सम्मान के साथ स्वीकार करेंगे.

Kamal Nath
कमलनाथ

भोपाल। प्रदेश में जारी 28 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के रुझानों से कांग्रेस की हार लगभग सुनिश्चित हो गई है. बीजेपी निर्णायक बढ़त की ओर बढ़ते हुए सरकार बचाने में कामयाब होती दिख रही है. पीसीसी में मौजूद कमलनाथ शासकीय आवास पर रवाना हो गए हैं. उन्होंने कहा है कि, 'प्रजातंत्र में मतदाताओं का जो भी निर्णय होगा, वो हमें स्वीकार होगा. जैसी भी नतीजे आएंगे हम सम्मान के साथ स्वीकार करेंगे.'

पीसीसी चीफ कमलनाथ

गौरतलब है कि, कमलनाथ मतगणना के पहले हनुमान मंदिर पहुंचे थे. जहां से उन्होंने पूजा अर्चना की थी और सीधे प्रदेश कांग्रेस कार्यालय पहुंचे.लेकिन शुरुआती रुझान से ही मिल रही निराशा के चलते कमलनाथ करीब 1:30 बजे अपने आवास के लिए रवाना हो गए.

प्रदेश के 19 जिलों की 28 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव में वोटों की गिनती जारी है. तस्वीर काफी हद तक साफ हो चुकी है. 28 सीटों के रुझान में 20 सीटों पर भाजपा और 7 सीट पर कांग्रेस आगे है, जबकि 1 सीट (मुरैना) पर बसपा आगे है. अब तक आए रुझानों में भाजपा का कमल खिलता दिख रहा है.

बहुमत का समीकरण

  • विधानसभा की कुल सीटें- 230
  • दमोह विधायक राहुल सिंह के इस्तीफे के बाद सदन की संख्या- 229
  • उपचुनाव- 28 सीटें
  • बहुमत का आंकड़ा-115
  • बीजेपी-107 (बहुमत के लिए 8 सीटें चाहिए)
  • कांग्रेस- 87 (बहुमत के लिए 28 सीटें चाहिए)

ABOUT THE AUTHOR

...view details