भोपाल। प्रदेश में जारी 28 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के रुझानों से कांग्रेस की हार लगभग सुनिश्चित हो गई है. बीजेपी निर्णायक बढ़त की ओर बढ़ते हुए सरकार बचाने में कामयाब होती दिख रही है. पीसीसी में मौजूद कमलनाथ शासकीय आवास पर रवाना हो गए हैं. उन्होंने कहा है कि, 'प्रजातंत्र में मतदाताओं का जो भी निर्णय होगा, वो हमें स्वीकार होगा. जैसी भी नतीजे आएंगे हम सम्मान के साथ स्वीकार करेंगे.'
गौरतलब है कि, कमलनाथ मतगणना के पहले हनुमान मंदिर पहुंचे थे. जहां से उन्होंने पूजा अर्चना की थी और सीधे प्रदेश कांग्रेस कार्यालय पहुंचे.लेकिन शुरुआती रुझान से ही मिल रही निराशा के चलते कमलनाथ करीब 1:30 बजे अपने आवास के लिए रवाना हो गए.