मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

यूक्रेन से भारतीय छात्रों की वापसी में मदद करें कमलनाथ- गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा - Home Minister Narottam Mishra

मानवता की सेवा कांग्रेस का स्वभाव नहीं है, ये बात एमपी के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कही. यूक्रेन में फंसे भारतीयों को वापस लाने को लेकर कांग्रेस के आरोपों पर कहा कि कमलनाथ भारतीयों की वापसी में मदद करें.

Home Minister Narottam Mishra
गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा

By

Published : Mar 1, 2022, 3:36 PM IST

Updated : Mar 1, 2022, 5:33 PM IST

भोपाल। यूक्रेन में फंसे छात्रों को भारत लाने के मामले में कांग्रेस लगातार सरकार पर आरोप लगा रही है. इस पर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि यह एक बड़ा दुखद प्रसंग है. कोरोना से लेकर यूक्रेन तक की समस्याएं एक तरह की वैश्विक समस्याएं हैं और यह देश के अंदर पैदा नहीं हुई, विदेश से आई है. पीड़ित मानवता की सेवा कांग्रेस और कमलनाथ जी के स्वभाव में नहीं है, सिर्फ ट्वीट करके कांग्रेस दिल्ली से भोपाल तक इतिश्री कर लेती है.

गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा

कमलनाथ जी करें पहल
भारतीय छात्रों की वापसी को लेकर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि मेरी प्रार्थना है कमलनाथ जी से कि वे स्वयं हवाई जहाजों का बेड़ा रखते हैं, मध्य प्रदेश के बहुत से बच्चे हैं वहां, एक-आध हवाई जहाज कमलनाथ भेजें शासन का सहयोग करें. कहीं भी कोई भी इस तरह की पहल करें. उन्होंने कहा कि कमलनाथ के तो व्यापारिक संबंध है, आंतरिक संबंध है विदेशों में, वो खुद एक बड़े उद्योगपति हैं. बाढ़ आ जाए, सूखा पड़ जाए तो आपको नहीं जाना केवल वोटों का संबंध रखते हैं. जनता से कभी तो आपदा और विपदा के समय भी माननीय कमलनाथ जी आपको खड़े दिखाई देना चाहिए.

24 घंटे में 285 नए केस
मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमण की जानकारी देते हुए नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि पिछले 24 घंटे में प्रदेश में कोरोना के 285 नए केस आए हैं, जिनमें से केवल 1पुलिसकर्मी है. जबकि पूरे प्रदेश में 611लोग ठीक हुए हैं. प्रदेश में संक्रमण दर 0.50% है और पूरे प्रदेश में वर्तमान में रिकवरी रेट 97.70% है. वर्तमान में एक्टिव केस 3121हैं. पिछले 24 घंटे में 53785 टेस्ट हुए हैं. प्रदेश में कुल 38पुलिसकर्मी कोरोना से संक्रमित हैं. पिछले 24 घंटे में 34669 लोगों का टीकाकरण किया गया है.

उज्जैन में दीप महोत्सव
उज्जैन में आज हो रहे हैं दीप महोत्सव को लेकर गृह मंत्री ने प्रसन्नता जताते हुए कहा कि महाशिवरात्रि के पर्व पर उज्जैन में शुभ ज्योति अर्पणम महोत्सव मनाया जा रहा है. अब तक का सबसे बड़ा व भव्य आयोजन यह उज्जैन में होगा, जहां 21 लाख दीये पूरे उज्जैन के अंदर जलाए जाएंगे. जिसमें से 12 लाख दीये शिप्रा नदी के तट पर 10 मिनट में प्रज्वलित कर गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम दर्ज कराने का लक्ष्य रखा गया है. अभी तक यह रिकॉर्ड अयोध्या में राम जन्मभूमि पर दीपावली के मौके पर 9 लाख 45 हजार 600 दीपक जलाएं जाने का है. मंगलवार शाम को 7:00 बजे मुख्यमंत्री स्वयं इस कार्यक्रम में दीपक जलाएंगे.

यूक्रेन में फंसे छात्रों को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने अधिकारियों के साथ की बैठक, दिए निर्देश

'कांग्रेस की नीति विभाजन वाली'
यूपी और गुजरात के लोग कश्मीर और केरल में जाकर राज कर रहे हैं, कांग्रेस के इस आरोप पर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि कांग्रेस की राजनीति विभाजन की रही है. ये नीति आदि काल से चली आ रही है और राहुल गांधी इसी थीम को आगे बढ़ा रहे हैं. पहले विभाजन देश का कर दिया, फिर विभाजन प्रदेशों में कर दिया, फिर विभाजन जातियों में कर दिया और अब यह नई थीम चल रही है. अब विभाजन अधिकारियों में कर रहे हैं कि यहां के अधिकारी वहां नहीं जाएंगे और वहां के अधिकारी यहां नहीं आएंगे.

(Home Minister Narottam Mishra) (Narottam Mishra on Congress)

Last Updated : Mar 1, 2022, 5:33 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details