भोपाल। यूक्रेन में फंसे छात्रों को भारत लाने के मामले में कांग्रेस लगातार सरकार पर आरोप लगा रही है. इस पर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि यह एक बड़ा दुखद प्रसंग है. कोरोना से लेकर यूक्रेन तक की समस्याएं एक तरह की वैश्विक समस्याएं हैं और यह देश के अंदर पैदा नहीं हुई, विदेश से आई है. पीड़ित मानवता की सेवा कांग्रेस और कमलनाथ जी के स्वभाव में नहीं है, सिर्फ ट्वीट करके कांग्रेस दिल्ली से भोपाल तक इतिश्री कर लेती है.
कमलनाथ जी करें पहल
भारतीय छात्रों की वापसी को लेकर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि मेरी प्रार्थना है कमलनाथ जी से कि वे स्वयं हवाई जहाजों का बेड़ा रखते हैं, मध्य प्रदेश के बहुत से बच्चे हैं वहां, एक-आध हवाई जहाज कमलनाथ भेजें शासन का सहयोग करें. कहीं भी कोई भी इस तरह की पहल करें. उन्होंने कहा कि कमलनाथ के तो व्यापारिक संबंध है, आंतरिक संबंध है विदेशों में, वो खुद एक बड़े उद्योगपति हैं. बाढ़ आ जाए, सूखा पड़ जाए तो आपको नहीं जाना केवल वोटों का संबंध रखते हैं. जनता से कभी तो आपदा और विपदा के समय भी माननीय कमलनाथ जी आपको खड़े दिखाई देना चाहिए.
24 घंटे में 285 नए केस
मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमण की जानकारी देते हुए नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि पिछले 24 घंटे में प्रदेश में कोरोना के 285 नए केस आए हैं, जिनमें से केवल 1पुलिसकर्मी है. जबकि पूरे प्रदेश में 611लोग ठीक हुए हैं. प्रदेश में संक्रमण दर 0.50% है और पूरे प्रदेश में वर्तमान में रिकवरी रेट 97.70% है. वर्तमान में एक्टिव केस 3121हैं. पिछले 24 घंटे में 53785 टेस्ट हुए हैं. प्रदेश में कुल 38पुलिसकर्मी कोरोना से संक्रमित हैं. पिछले 24 घंटे में 34669 लोगों का टीकाकरण किया गया है.