भोपाल।मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष कमलनाथ ने कांग्रेस छोड़कर भाजपा में गए पूर्व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का नाम लिए बिना उन पर बड़ा हमला बोला है. उन्होंने कहा जिन राजा-महाराजाओं ने कांग्रेस को धोखा देकर नई पार्टी बनाई, उनका हश्र सबके सामने है. राज्यसभा चुनाव से पहले विधायकों की गुरुवार को हुई बैठक में कमलनाथ और कांग्रेस नेताओं ने महारानी लक्ष्मी बाई को याद किया. इस बैठक में प्रदेश प्रभारी मुकुल वासनिक भी मौजूद रहे.
कमलनाथ ने सिंधिया के कांग्रेस छोड़कर भाजपा में जाने पर नाम लिए बगैर तंज कसा और कहा 'कांग्रेस पार्टी का इतिहास लोगों को जोड़ने का रहा है, कांग्रेस से जिन राजा-महाराजाओं ने धोखा कर अपनी अलग पार्टी बनाई, उनका हश्र सभी ने देखा है. कांग्रेस आज भी आम जन की पार्टी है, यही हमारी संस्कृति है'.
उन्होंने आगे कहा, हम लोगों को जोड़ते हैं, समाज के सभी वर्गों को साथ लेकर चलते हैं. कुछ लोगों का इतिहास ही धोखे का रहा है. आज जमाना सोशल मीडिया का है, आगामी चुनाव भी इसी पर आधारित होंगे. सभी को सोशल मीडिया का ज्यादा से ज्यादा उपयोग कर उसके प्लेटफार्म पर अपनी सशक्त उपस्थिति दर्ज कराएं.