मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कमलनाथ ने बिना नाम लिए सिंधिया पर साधा निशाना, 'कांग्रेस छोड़ने वाले राजा-महाराजाओं का हश्र सबने देखा है' - कमलनाथ का सिंधिया पर निशाना

पूर्व सीएम कमलनाथ ने सिंधिया के कांग्रेस छोड़कर भाजपा में जाने पर नाम लिए बगैर तंज कसा है और कहा है कि कांग्रेस पार्टी का इतिहास लोगों को जोड़ने का रहा है, कांग्रेस से जिन राजा-महाराजाओं ने धोखा कर अपनी अलग पार्टी बनाई, उनका हश्र सभी ने देखा है.

KAMAL NATH SCINDIA POLITICAL WAR in bhopal
कमलनाथ ने सिंधिया का नाम लिए बिना कसा तंज

By

Published : Jun 19, 2020, 8:33 AM IST

भोपाल।मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष कमलनाथ ने कांग्रेस छोड़कर भाजपा में गए पूर्व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का नाम लिए बिना उन पर बड़ा हमला बोला है. उन्होंने कहा जिन राजा-महाराजाओं ने कांग्रेस को धोखा देकर नई पार्टी बनाई, उनका हश्र सबके सामने है. राज्यसभा चुनाव से पहले विधायकों की गुरुवार को हुई बैठक में कमलनाथ और कांग्रेस नेताओं ने महारानी लक्ष्मी बाई को याद किया. इस बैठक में प्रदेश प्रभारी मुकुल वासनिक भी मौजूद रहे.

कमलनाथ ने सिंधिया के कांग्रेस छोड़कर भाजपा में जाने पर नाम लिए बगैर तंज कसा और कहा 'कांग्रेस पार्टी का इतिहास लोगों को जोड़ने का रहा है, कांग्रेस से जिन राजा-महाराजाओं ने धोखा कर अपनी अलग पार्टी बनाई, उनका हश्र सभी ने देखा है. कांग्रेस आज भी आम जन की पार्टी है, यही हमारी संस्कृति है'.

उन्होंने आगे कहा, हम लोगों को जोड़ते हैं, समाज के सभी वर्गों को साथ लेकर चलते हैं. कुछ लोगों का इतिहास ही धोखे का रहा है. आज जमाना सोशल मीडिया का है, आगामी चुनाव भी इसी पर आधारित होंगे. सभी को सोशल मीडिया का ज्यादा से ज्यादा उपयोग कर उसके प्लेटफार्म पर अपनी सशक्त उपस्थिति दर्ज कराएं.

इस अवसर पर बैठक को संबोधित करते हुए अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव और प्रदेश प्रभारी मुकुल वासनिक ने कहा कि आज प्रदेश की जनता में आक्रोश है उन लोगों के प्रति जिन्होंने कांग्रेस पार्टी के साथ धोखा कर जनमत से चुनी हुई एक लोकप्रिय सरकार को गिराई. शुक्रवार को होने वाले राज्यसभा चुनाव के बाद उपचुनाव की तैयारियां प्रारंभ हो जाएंगी. ये चुनाव हमारे लिए चुनौतीपूर्ण हैं.

पूर्व मुख्यमंत्री और राज्यसभा चुनाव के उम्मीदवार दिग्विजय सिंह ने कहा कि 'मुझे राजनीति में आए अगले साल 50 साल पूरे हो जाएंगे और कमलनाथ से मेरी दोस्ती 40 वर्ष से भी पुरानी है. कई लोगों ने प्रयास किए कि हमारे संबंधों में दरार आए, लेकिन आज तक इसमें कोई सफल नहीं हुआ'.

इस बैठक में राज्यसभा उम्मीदवार फूलसिंह बरैया, कांग्रेस कमेटी के सचिव सुधांशु त्रिपाठी, संजय कपूर और कुलदीप इंदौरा सहित अनेक नेता मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details