मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

अब एक गाय पर रोजाना 20 रुपए खर्च करेगी सरकार, पशुपालन को बढ़ावा देने के लिए 132 करोड़ का प्रावधान - एक गाय पर प्रतिदिन 20 रुपये खर्च

बजट में मध्यप्रदेश सरकार ने पशुपालन और पशुधन को बढ़ावा देने के लिए 132 करोड़ का प्रावधान किया है. अब एक गाय पर रोजाना 20 रुपए खर्च करेगी सरकार.

फोटो

By

Published : Jul 11, 2019, 11:39 AM IST

भोपाल। 10 जुलाई को प्रदेश सरकार ने अपना पूर्णकालिक बजट पेश किया था, जिसमें कई घोषणाएं की गईं. बजट में मध्यप्रदेश सरकार ने पशुपालन और पशुधन को बढ़ावा देने के लिए 132 करोड़ का प्रावधान किया है.

अब रखरखाव और चारे से लेकर तमाम चीजों में कमलनाथ सरकार एक गाय पर रोजाना 20 रुपए खर्च करेगी. पूर्ववर्ती शिवराज सरकार एक गाय पर एक दिन में एक रुपए खर्च करती थी. प्रदेश सरकार के 2 लाख 33 हजार करोड़ रुपये से अधिक के बजट में कोई नया कर नहीं लगाया गया है.

मध्यप्रदेश में एक हजार गौशालाएं बनाई जानी हैं. गौशालाओं के तीन मॉडल्स तैयार किए गए हैं. वहीं जो पुरानी गौशालाएं हैं, उनके लिए भी चारे और भूसे के लिए प्रदेश सरकार ने एक रुपये प्रतिदिन से बढ़ाकर 20 रुपए प्रतिदिन हरेक गाय देने पर खर्च करने का निर्णय लिया है.


बता दें कि 15 साल बाद सत्ता में लौटी कांग्रेस सरकार ने बुधवार को विधानसभा में अपना पहला बजट पेश किया कर दिया है. बजट में समाज के हर वर्ग को साधने की कोशिश की गई है. बजट में किसानों, युवाओं, महिलाओं और आदिवासी वर्ग पर खास जोर दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details