भोपाल। समाज में पुरूषों के साथ महिलाओं की मौजूदगी कितनी महत्वपूर्ण हैं, पूर्व सीएम कमलनाथ ने इस बात को बाखूबी समझा और सभी को समझाया. तभी 8 मार्च अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर कांग्रेस महिला अधिवेशन करने जा रही है. जिसमें बड़ी संख्या में महिलाएं शामिल होंगी.
पूर्व सीएम ने कहा कि आज किसी भी चुनाव को जीतने और हारने के पीछे महिलाएं ही निर्णायक हैं, क्योंकि आज महिलाएं बहुत सक्रिय हैं. 10 साल पहले की राजनीति और आज की राजनीति बहुत बदल गयी है. आज समय ने राजनीति को भी परिवर्तित कर दिया है. पूर्व सीएमने कहा कि पहले महिलाएं सोशल मीडिया पर उतना ज़्यादा सक्रिय नहीं रहती थीं. महिलाओं के कारण ही चुनाव जीतते हैं और हारते भी हैं. महिलाएं अब बहुत एक्टिव हो चली हैं. एक नई दृष्टि, नये नज़रिये से महिला कांग्रेस को नए सिरे से मजबूत करने की आवश्यकता है.
महिलाओं को बूथों पर सक्रिय करने के दिए निर्देश
कमलनाथ ने कहा महिलाओं में आज ज्ञान है, जो पहले नहीं था. महिलाएं ही हैं जो सबसे पहले सच्चाई समझती हैं.उन्होंने महिलाओं से अपील की महिलाएं सच्चाई समझे, अपनाएं और सच्चाई का साथ दें. पूर्व सीएम ने कहा कि बूथ स्तर पर महिलाओं को सक्रिय करें और मजबूत संगठन बनाये. हर विधानसभा के बूथों पर महिला कांग्रेस का मजबूत संगठन होना चहिए. हमारी लड़ाई आज भाजपा के धनबल, प्रशासनिक दबाव व संगठन से है. प्रशासन विधायकों से नहीं महिलाओं से डरता है. हमें सच्चाई के लिये न्याय के लिये आक्रामक होने की आवश्यकता है.