भोपाल।मध्यप्रदेश में 28 विधानसभा सीटों के लिए हुए उपचुनाव की मतगणना जारी है. शुरुआती रुझानों में बीजेपी आगे चल रही है. नतीजों से पहले कमलनाथ ने बड़ा बयान दिया है, उन्होंने कहा कि, 'मुझे पूरा भरोसा है कि, मध्यप्रदेश के मतदाता सच्चाई का साथ देंगे', शुरुआती रुझानों पर कमलनाथ ने कहा, 'घंटे भर रुक जाइए परिणाम कांग्रेस के पक्ष में ही आएंगे और आश्चर्यजनक नतीजे सबके सामने होंगे'. वहीं मतगणना के दौरान गड़बड़ी के सवाल पर कमलनाथ ने कहा कि, 'बीजेपी ने पुलिस अधिकारियों के साथ पूरा प्रयास तो किया है, लेकिन मुझे चिंता नहीं है'.
मध्य प्रदेश की 28 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के नतीजे कुछ ही देर में सबके सामने होंगे, नतीजों के पहले प्रदेश कांग्रेस कार्यालय स्थित कंट्रोल रूम में मॉनिटरिंग की जा रही है. जिसकी मॉनिटरिंग करने खुद पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ प्रदेश कांग्रेस कार्यालय पहुंचे हैं.
नतीजों से पहले मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने अपने सासंद बेटे नकुलनाथ के साथ भोपाल में विधानसभा उपचुनाव की मतगणना शुरू होते ही कमला पार्क स्थित हनुमान मंदिर में पूजा अर्चना की और भगवान का आशीर्वाद लिया.
हनुमान मंदिर पहुंचे कमलनाथ किस फॉर्मूले से हल होगा सत्ता का गणित
उपचुनाव के परिणाम आने के साथ ही सदन में विधायकों की संख्या 202 से बढ़कर 229 हो जाएगी. इसलिए बीजेपी को बहुमत के 115 के जादुई आंकड़े तक पहुंचने के लिए इस उपचुनाव में मात्र आठ सीटों को जीतने की जरूरत है, जबकि कांग्रेस को पूरी 28 सीटें जीतनी होंगी.
कांग्रेस कैसे बना सकती है सरकार
- वर्तमान में कांग्रेस के पास 87 विधायक हैं, ऐसे में उसे 28 और विधायकों की जरूरत होगी, जिससे वो 115 के जादुई आंकड़े को छू लेगी और वह दोबारा प्रदेश की सत्ता में काबिज हो जाएगी.
- अगर कांग्रेस 28 सीटें नहीं जीत पाती तो उसे कम से कम 21 सीटें जीतने के साथ ही 4 निर्दलीय, 2 बीएसपी और 1 एसपी के विधायकों की जरूरत होगी. ऐसे में 21+4+3+2 की मदद से कांग्रेस 115 के जादुई आंगकड़े को छु लेगी.
बीजेपी के लिए कैसा होगा सरकार का समीकरण
- वर्तमान में बीजेपी के पास 107 विधायक हैं ऐसे में उसे उपचुनाव में मात्र 8 सीटें जीतनी की जरूरत होगी, जिसके जीतने पर वह वह सरकार बना लेगी. जो 115 के आंकड़े को छूते हैं.
- अगर बीजेपी 8 से एक कम सीट भी जीतती है तो कांग्रेस के लिए सरकार बनाने का रास्ता साफ हो जाएगा. वहीं बीजेपी को सरकार बचाने के लिए निर्दलीय या सपा-बसपा का मुंह ताकना पड़ सकता है.
- बीजेपी एक सीट जीतकर भी बना सकती है सरकार. अगर बीजेपी एक सीट जीतती है तो उसकी संख्या हो जाएगी 108. ऐसे में बसपा के 2, निर्दलीय 4, सपा एक को मिलाकर उसके आसानी से 115 सीटें हो जाएंगी.
क्या है कांग्रेस का 28 सीट के जीत का दावा
मध्यप्रदेश की 28 सीटों पर हुए उपचुनाव में राजनीतिक विश्लेषण के चलते दोनों दल अपनी-अपनी जीत के दावे कर रहे हैं. बीजेपी और कांग्रेस दोनों 28-28 सीटें हासिल करने जा रही है. कांग्रेस का दावा है कि, हमारे दावे को समझने के लिए 2018 के विधानसभा चुनाव के परिणाम पर नजर डालें, तो ये तथ्य सामने आएंगे. जिन 28 सीटों पर उपचुनाव हुए हैं, उनमें से 27 सीटों पर कांग्रेस का कब्जा था. इनमें से ज्यादातर सीटें कांग्रेस लंबे समय से जीतती आ रही है. इन सीटों पर कांग्रेस को बीजेपी के मुकाबले लगभग चार लाख 99 हजार मत ज्यादा मिले थे. जो इन सीटों पर हुए कुल मतदान के मत प्रतिशत का लगभग 14 फीसदी था. यानि इन सभी सीटों पर बीजेपी पहले से ही भारी मतों से पीछे थी.