मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ का बयान: मध्य प्रदेश छोड़कर नहीं जाऊंगा

कमलनाथ को कार्यकारी अध्यक्ष बनाए जाने की खबरों पर खुद कमलनाथ ने विराम लगा दिया है. कमलनाथ ने कहा कि वे किसी भी हाल में मध्य प्रदेश को छोड़कर नहीं जाने वाले हैं.

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ का बयान:
मध्य प्रदेश छोड़कर नहीं जाऊंगा

By

Published : Jul 21, 2021, 5:30 PM IST

भोपाल। कमलनाथ के कांग्रेस का कार्यकारी अध्यक्ष बनने की खबरों पर विराम लग गया है. प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कमलनाथ ने साफ कर दिया है कि वह किसी भी सूरत में मध्य प्रदेश नहीं छोड़ने वाले हैं. कमलनाथ के इस बयान के साथ नया पीसीसी चीफ बनने और नेता प्रतिपक्ष पद पर किसी और की नियुक्ति जैसी खबरों पर भी अब विराम लग सकता है.

मध्य प्रदेश छोड़कर नहीं जाऊंगा

संगठन में बदलाव के लिए चर्चा जारी

प्रेस कॉन्फ्रेंस में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने संगठन बदलाव को लेकर भी मीडिया से चर्चा की. कमलनाथ ने कहा कि पार्टी में संगठन के पुनर्गठन पर और उपचुनाव की तैयारी को लेकर पिछले 3 दिनों से चर्चा चल रही है. कमलनाथ ने कहा कि मैंने दिल्ली में भी बात की है लेकिन अबी तक संगठन में किसी भी बदलाव को लेकर कोई फैसला नहीं हो पाया है.

राष्ट्रीय सुरक्षा नहीं मोदी की सुरक्षा के लिए खरीदा पेगासस, सरकार गिराने में भी हुआ इस्तेमाल: कमलनाथ

सर्वे के बाद तय होगा उम्मीदवारों का नाम

उपचुनाव में दावेदारों के नाम को लेकर भी प्रेस कॉन्फ्रेंस में कमलनाथ से सवाल पूछा गया. खंडवा से अरुण यादव को उम्मीदवार बनाए जाने की खबरों के बारे में बोलते हुए कमलनाथ ने कहा कि अभी किसी की भी उम्मीदवारी पर कोई फैसला नहीं हुआ है, वहां सर्वे करवाया जा रहा है. सभी समीकरणों को देखकर फैसला लिया जाएगा.

महंगाई को लेकर सरकार पर साधा निशाना

कमलनाथ ने महंगाई को लेकर भी केन्द्र और राज्य सरकार पर निशाना साधा. कमलनाथ ने कहा कि इकोनॉमिक इंडेक्श अब घट रहा है, जिससे हर व्यक्ति प्रभावित हो रहा है. 90 फीसदी लोग आर्थिक गतिविधियों के कम होने से प्रबावित होते हैं. प्रदेश का किसान बीज और खाद के लिए तरस रहा है. कमलनाथ ने कोविड से मौत के मामले में भी सरकार पर गलत आंकड़े पेश करने का आरोप लगाया है.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details