मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

दवा, ऑक्सीजन की कमी से अपनों को खोने वाले सीएम पर करें FIR: कमलनाथ - ट्वीट पर सीएम पर साधा निशाना

कमलनाथ ने लिखा कि जिन परिवारों में कोरोना वायरस से किसी सदस्य की मौत हुई है, यदि सरकारी रिकॉर्ड में कोरोना से मृत्यु दर्ज नहीं किया तो वह परिवार भी इस मृत्यु के आंकड़े को दबाने छुपाने के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री उनके मंत्रियों और निष्ठुर सरकार के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाएं.

Kamal Nath said that
दवा, ऑक्सीजन की कमी से अपनों को खोने वाले सीएम पर करें FIR: कमलनाथ

By

Published : May 23, 2021, 10:56 PM IST

भोपाल/इंदौर। मध्य प्रदेश में कोरोना को लेकर कांग्रेस और बीजेपी के खिलाफ आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. इस बीच फिर से कमलनाथ ने ट्वीट कर बीजेपी पर निशाना साधा है. वहीं कांग्रेस के आरोप लगाया कि मौतों से ध्यान भटकाने के लिए बीजेपी संगठन भी मैदान में कूद गया है. बीजेपी संगठन ने जहां कमलनाथ के बयानों को लेकर उनपर FIR दर्ज करवा दी है. लेकिन कमलनाथ ने तीखे तेवर दिखाते हुए फिर से ट्वीट कर अपने बयानों को दोहराया है.

सीएम और उनके मंत्री पर हो FIR

कमलनाथ ने ट्वीट कर लिखा है कि जिन्होंने भी दवाइयों, इंजेक्शन और उपकरणों के अभाव में अपनों को खोया है, वह सब प्रदेश के मुख्यमंत्री और उनके मंत्रियों के खिलाफ इस अपराध के लिये एफआईआर दर्ज करवाये. पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ अभी भी अपने बयानों को लेकर अड़े है उन्होंने फिर दोहराया कि मध्य प्रदेश में जिन जिम्मेदार लोगों की लापरवाही नकारा पन के कारण देश में प्रदेश में लाखों लोगों की जान गई.

कोरोना के 'इंडियन वेरिएंट' के बयान पर कमलनाथ पर FIR, बीजेपी ने की थी शिकायत

मुझ पर FIR क्योंकि मैं वास्तविकता बता रहा हूं

कमलनाथ ने लिखा कि इलाज, बेड, अस्पताल, ऑक्सीजन, जीवन, रक्षक दवाएं, इंजेक्शन और उपकरणों के अभाव में हजारों निर्दोष लोगों की जान चली गई. शवों को नदियों में बहाना पड़ा, नदी किनारे दफनाना पड़ा. वह लोग आज बेशर्मी से मुझ पर एफआईआर करवा रहे हैं क्योंकि मैं उनकी वास्तविकता देश और प्रदेश की जनता के सामने ला रहा हूं. यह मौत के आंकड़ों को दबा रहे हैं, छुपा रहे हैं. उनकी वास्तविकता जनता को बता रहा हूं. कमलनाथ ने लिखा कि जिन परिवारों में कोरोना वायरस से किसी सदस्य की मौत हुई है, यदि सरकारी रिकॉर्ड में कोरोना से मृत्यु दर्ज नहीं किया तो वह परिवार भी इस मृत्यु के आंकड़े को दबाने छुपाने के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री उनके मंत्रियों और निष्ठुर सरकार के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाएं.

संजय शुक्ला ने भी साधा निशाना

संजय शुक्ला ने भी की सीएम पर FIR की मांग

इधर इंदौर में भी कांग्रेस विधायक संजय शुक्ला ने कमलनाथ पर हुई FIR को लेकर शिवराज सरकार पर निशाना साधा है. संजय शुक्ला ने कहा कि इंदौर में उनके क्षेत्र में कोरोना से 600 मौत हुई है. उन सभी के आंकड़े उन्होंने अपने पास होने का दावा किया. संजय शुक्ला ने कहा कि अगर FIR होनी है तो शिवराज सिंह चौहान पर होना चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details