भोपाल।कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कमलनाथ ने फिर शिवराज सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि पिछले वर्षों का अनुभव किसान भाइयों के लिए कटु रहा है. क्योंकि भाजपा सरकार ना तो समय पर खाद उपलब्ध करा पाती है और ना बीज. समितियों से खाद व बीज वितरण में भी किसान भाइयों को लाठियां मिलती हैं.
नकली खाद-बीज खरीदने को मजबूर किसान :कमलनाथ ने कहा कि किसान भाइयों को महंगा खाद व बीज खुले बाजार से खरीदना पड़ता है, जो कई बार नकली होता है. इससे किसानों को भारी नुकसान उठाना पड़ता है. कमलनाथ ने मांग की कि प्रदेश सरकार जिलेवार आंकड़े बताए कि खाद की क्या स्थिति है. सरकार प्रदेश के और जिलेवार आंकड़े जारी कर यह बताए कि खाद- बीज की उपलब्धता के संबंध में सरकार की क्या तैयारी है ?