सतना/भोपाल।मध्य प्रदेश के सतना जिले में गुरुवार को ओबीसी रैली को संबोधित करते हुए कमलनाथ ने कहा है कि मैं वादा करता हूं कि केंद्र में जब भी हमारी सरकार आएगी, वह ओबीसी को आरक्षण का लाभ देने के लिए संविधान में संशोधन करेगी. उन्होंने कहा कि जब वह मुख्यमंत्री थे, तब ओबीसी को 27 फीसदी आरक्षण देने का वादा किया था. कमलनाथ ने सवाल किया कि क्या आरक्षण देने के लिए मैं क्या पाप करता हूँ? लेकिन भारतीय जनता पार्टी की मंशा खराब थी. उन्होंने मामले को अदालत में घसीटा. राज्य में ओबीसी को 14फीसदी आरक्षण दिया गया. उन्होंने जोर देकर कहा कि बीजेपी ओबीसी विरोधी पार्टी है.
सीएम शिवराज करते हैं झूठी घोषणाएं :कमलनाथ ने कहा कि जब वह मुख्यमंत्री बने तो हमने अपनी नीयत और नीति का परिचय दिया. आज देश खतरे में है. आपको यह तय करना है कि हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रास्ते पर चलना चाहते हैं या हम अपने देश की संस्कृति के रास्ते पर चलना चाहते हैं. हमारे देश की संस्कृति जोड़ने की है. स्मार्ट सिटी परियोजना को लेकर उन्होंने कहा कि एक स्मार्ट घोटाला है. कमलनाथ ने कहा कि सीएम शिवराज ने खुद कहा है कि वह घोषणा करने की मशीन हैं. कमलनाथ ने कहा कि सीएम शिवराज रोजाना झूठी घोषणाएं कर प्रदेश की जनता से मजाक कर रहे हैं. कमलनाथ ने कहा कि सीएम शिवराज जब तक उनकी आलोचना नहीं कर लेते, तब तक उनका खाना नहीं पचता.