मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

न पद, न कद, न ही मैं स्टार प्रचारक, 10 तारीख को करूंगा बात: कमलनाथ - प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी

चुनाव आयोग द्वारा कमलनाथ को स्टार प्रचारक की लिस्ट से हटा दिया गया है. इस पर कमलनाथ ने कहा है कि वो आयोग के फैसले पर कोई टिप्पणी नहीं करेंगे. चुनाव के रिजल्ट के बाद बात करेंगे.

Former Chief Minister Kamal Nath
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ

By

Published : Oct 31, 2020, 11:27 AM IST

भोपाल। देश की पहली महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की आज 36वीं पुण्यतिथि है. इस मौके पर प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में इंदिरा गांधी की प्रतिमा पर प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ सहित कार्यकर्ताओं ने माल्यार्पण किया. इस दौरान कमलनाथ ने इंदिरा गांधी को याद करते हुए कहा, कि 'जब मैं छोटा था तब से इंदिरा जी के संपर्क में था. मैंने बहुत कुछ उनसे सीखा है और आज बहुत सारी उनकी बातें मेरे कानों में गूंजती हैं, इंदिरा गांधी के गाइडेंस से ही मैं यहां पहुंचा हूं.'

पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ

स्टार प्रचारक वाले मामले पर कमलनाथ की प्रतिक्रिया

चुनाव आयोग द्वारा कमलनाथ को स्टार प्रचारक के पद से हटाए जाने पर कमलनाथ का कहना है कि 'न मैं स्टार प्रचारक हूं, न कोई कद है और न ही कोई पद है. मैं चुनाव आयोग पर टिप्पणी नहीं करना चाहता. 10 तारीख के बाद बात करेंगे, क्योंकि जनता सबसे ऊंची है.' कमलनाथ ने कहा उन्होंने अपने जीवन में कई चुनाव देखे हैं, देश प्रदेश में चुनाव लड़े हैं और कई चुनाव लड़बाए भी हैं. उन्होंने कहा वो जानते हैं, कि मध्यप्रदेश में क्या परिस्थिति है, जब विरोधी दल हार रहे होते हैं, एक स्थिति वो होती है जब पिट रहे होते हैं. तब प्रशासन का उपयोग करो, पुलिस का उपयोग करो, शराब के पैसे का उपयोग करो.

कमलनाथ ने कहा उन्हें मध्य प्रदेश की जनता पर पूरा विश्वास है. वो संविधान की रक्षा करेंगे. प्रदेश में बिकाऊ की सरकार नहीं आने देंगे. जनता पूरी बात समझ रही है और बीजेपी को मुंहतोड़ जवाब देगी, क्योंकि अब सवाल बीजेपी के हारने का नहीं बचा है. बल्कि किस सीट पर कितने मतों से हार रहे हैं, ये बचा है.

चुनाव प्रचार को लेकर कमलनाथ का कहना है कि वो आज और कल दोनों दिन चुनाव प्रचार करने जा रहे हैं, दरअसल चुनाव आयोग ने महिला बाल विकास मंत्री इमरती देवी पर किए गए आइटम जैसे शब्द के प्रयोग के बाद कमलनाथ को स्टार प्रचारक की सूची से हटा दिया था. जिसके बाद अब कमलनाथ यदि चुनाव प्रचार करते हैं, तो उसका खर्चा प्रत्याशी के खाते में जुड़ेगा.

कमलनाथ से छीना स्टार प्रचारक का दर्जा-

मध्यप्रदेश में 28 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए प्रचार अंतिम दौर में चल रहा है, लेकिन इससे पहले कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है. चुनाव आयोग ने बड़ा फैसला लेते हुए मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ से स्टार प्रचारक का दर्जा छीन लिया है. आयोग ने गुरुवार को यह फैसला कमलनाथ द्वारा आदर्श आचार संहिता का बार-बार उल्लंघन करने के चलते लिया.

चुनाव आयोग ने कहा कि विधानसभा उपचुनाव में प्रचार के दौरान महिला के लिए आइटम शब्द का इस्तेमाल किया था जो कि आचार संहिता के खिलाफ है. इसके साथ ही चुनाव आयोग का कहना है कि अब अगर कमलनाथ ने एक भी प्रचार कार्यक्रम में हिस्सा लिया, तो पूरा खर्च उस उम्मीदवार द्वारा वहन किया जाएगा जिसके निर्वाचन क्षेत्र में चुनाव प्रचार प्रसार आयोजित किया जा रहा है.

बता दें चुनाव आयोग के द्वारा पूर्व सीएम को पहले भी हिदायत दी जा चुकी है, लेकिन इसके बाद भी कमलनाथ अपने चुनावी प्रचार में लगातार गलत भाषा का उपयोग करते रहे हैं. चुनाव आयोग के इस फैसले पर कांग्रेस का कहना है कि यह काफी दुर्भाग्यपूर्ण फैसला है और इस फैसले को लेकर हम सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाएंगे. जिस चुनाव आयोग की पूरी दुनिया में प्रशंसा होती थी, आज उसकी तटस्थता ब्लैक बॉक्स में खड़ी हुई है.

बीजेपी ने चुनाव आयोग के फैसले का किया स्वागत

चुनाव आयोग के फैसले का स्वागत करते हुए बीजेपी प्रदेश महामंत्री भगवान दास सबनानी ने कहा था कि 'मैं चुनाव आयोग का बहुत बहुत धन्यवाद करना चाहता हूं. क्योंकि जिस तरह से मध्यप्रदेश में कमलनाथ इस तरह से बयान और भाषा का इस्तेमाल कर रहे थे वो काफी निंदनीय है.' उनका कहना है कि इस फैसले से पूरे देश में एक मिसाल कायम होगी. अगर नेताओं को बयान देना है तो मर्यादाओं का ध्यान रखाना चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details