भोपाल।राष्ट्रपति चुनाव को लेकर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने बीजेपी पर बड़ा निशाना साधा है. उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी कांग्रेस विधायकों की खरीद-फरोख्त की कोशिश कर रही है. कमलनाथ ने कहा कि उन्हें अपने विधायकों पर पूरा भरोसा है. कांग्रेस ने राष्ट्रपति चुनाव को देखते हुए विधायकों के लिए व्हिप भी जारी कर दिया है. बताया जा रहा है कि राष्ट्रपति चुनाव को लेकर बीजेपी की कांग्रेस के आदिवासी विधायकों पर नजर है. उधर, राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार यशवंत सिन्हा ने कांग्रेस विधायकों से चर्चा की.
जीतने वाले कांग्रेस कैंडीडेट पर पड़ेंगे छापे :नगरी निकाय चुनाव को लेकर कमलनाथ ने कहा कि हमारा मुकाबला सिर्फ बीजेपी से नहीं था, बल्कि पुलिस प्रशासन से भी था. चुनाव में बीजेपी ने इसका भरपूर दुरुपयोग किया है. कमलनाथ का कहना है कि अब कांग्रेस से जीते कैंडिडेट पर भी छापे डाले जाएंगे. कांग्रेस विधायक संजय शर्मा के ठिकानों पर आयकर विभाग की कार्रवाई को लेकर कमलनाथ ने बीजेपी पर निशाना साधा. आरोप लगाया कि अब निकाय चुनाव में जीतने वाले कांग्रेस नेताओं पर भी छापे डाले जाएंगे. कमलनाथ ने कहा कि बीजेपी सिर्फ दबाव डालने के लिए इन एजेंसियों का उपयोग करती हैं.