भोपाल। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने इमरती देवी को लेकर दिए गए बयान पर चुनाव आयोग को अपना जवाब पेश किया है. कमलनाथ ने जवाब देते हुए लिखा है कि बीजेपी में इस बयान को तोड़ मरोड़ कर पेश किया है. वहीं कांग्रेस विधि प्रकोष्ठ के पदाधिकारी और प्रवक्ता जेपी धनोपिया ने कहा कि आइटम संसदीय शब्द है, संसदीय भाषा में भी आइटम शब्द का इस्तेमाल किया जाता है.
आइटम संसदीय शब्दपूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के चुनाव आयोग के सामने जवाब पेश करने के बाद कांग्रेस विधि प्रकोष्ठ के पदाधिकारी और प्रवक्ता जेपी धनोपिया ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने किसी गलत शब्द का इस्तेमाल नहीं किया था. आइटम एक ऐसा शब्द है, जिसे संसदीय भाषा में भी इस्तेमाल किया जाता है. इसे लेकर बीजेपी ने साजिश के तहत बयान को तोड़ मरोड़ कर पेश किया है. क्योंकि बीजेपी के पास उपचुनाव में कोई मुद्दा ही नहीं है. इसलिए वह ऐसे बयानों को तोड़ मरोड़ कर पेश कर रहे हैं. पढ़ेंः'आइटम पॉलटिक्स' पर शिवराज सिंह ने कमलनाथ को लिखा पत्र, माफी मांगने की कही बात
कमलनाथ की तरफ से विवेक तनखा ने किया जवाब पेश
मंत्री इमरती देवी को लेकर दिए गए बयान के बाद चुनाव आयोग ने कमलनाथ को नोटिस भेजा था और इस पर जवाब मांगा था, जिसके बाद वरिष्ठ अधिवक्ता और राज्यसभा सांसद विवेक तंखा ने इलेक्शन कमीशन के सामने कमलनाथ की ओर से जवाब पेश किया है. जवाब में लिखा गया है कि कमलनाथ ने किसी का भी नाम लिए बिना अपनी बात कही थी बीजेपी ने अपनी हार के डर से मुद्दों से ध्यान हटाने के लिए उनके भाषण को गलत तरीके से पेश किया है. पिछले 40 सालों में कमलनाथ निष्कलंक जनता की सेवा करते आ रहे हैं.
क्या है'आइटम पॉलटिक्स' ?
केंद्रीय चुनाव आयोग ने चुनावी रैली में पूर्व सीएम कमलनाथ द्वारा इमरती देवी के खिलाफ की गई टिप्पणी पर राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी से विस्तृत रिपोर्ट मांगी थी. चुनाव आयोग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि मध्यप्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी से प्राप्त रिपोर्ट के आधार पर, हमने एक विस्तृत रिपोर्ट मांगी है.
इधर राष्ट्रीय महिला आयोग ने भी यह मामला चुनाव आयोग को आवश्यक कार्रवाई के लिए भेजा है. चुनाव आयोग के अधिकारी ने कहा कि जब तक हमें एनसीडब्ल्यू से संदेश मिला, हम प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी से विस्तृत रिपोर्ट मांग चुके थे.
दरअसल, कमलनाथ ने ग्वालियर के डबरा में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए भाजपा उम्मीदवार इमरती देवी के बारे में कथित टिप्पणी की थी. जिसके बाद से प्रदेश की सियासत गरमाई हुई है. और लगातार बीजेपी प्रदेशभर में प्रदर्शन कर रही है.