मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बीजेपी ने कमलनाथ को बताया था बूढ़ा, कमलनाथ बोले "शिवराज से लगवा लो रेस, पता चल जाएगा" - भोपाल

कमलनाथ के बूढ़े होने के बीजेपी नेताओं के बयान पर गांधी जयंती के दौरान कमलनाथ ने खुद जवाब दिया. कमलनाथ ने कहा कि मैं ठीक हूं, शिवराज सिंह चाहे तो मुझसे रेस लगा ले.

कमलनाथ बोले "शिवराज से लगवा लो रेस, पता चल जाएगा"
बीजेपी ने कमलनाथ को बताया था बूढ़ा

By

Published : Oct 2, 2021, 5:08 PM IST

Updated : Oct 2, 2021, 7:00 PM IST

भोपाल। गांधी जयंती के मौके पर कमलनाथ ने बीजेपी और शिवराज सिंह चौहान पर निशाना साधा. कमलनाथ ने कहा कि "बीजेपी बार-बार कहती है कि वह बूढ़े हो गए हैं और बीमार हैं. लेकिन मैं बीमार नहीं, शिवराज चाहे तुम मुझसे रेस कर सकते हो. मुझे निमोनिया हुआ था, कोविड था, ऐसे में इलाज चल रहा था, अब मैं ठीक हूं. शिवराज चाहे तो रेस लगा लें."

शिवराज बताएं कौन सी रेस लगाना है

कांग्रेस नेताओं की गांधी परिवार के साथ चल रही रेस देखें

कमलनाथ के इस बयान पर अब सियासत शुरू हो गई है. बीजेपी इस बयान को लेकर कमलनाथ को घेरने की कोशिश कर रही है. एमपी बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि "कमलनाथ अपने घर के हैं, परिवार के हैं. भगवान से प्रार्थना है कि व स्वस्थ रहें और ज्यादा स्वस्थ हो जाए. जहां तक रेस की बात है, तो कमलनाथ कांग्रेस के नेता नटवर सिंह, कपिल सिब्बल और मनीष तिवारी की गांधी परिवार के साथ चल रही रेस को देखें, इसके बाद मध्य प्रदेश की रेस की चिंता करें."

कांग्रेस नेताओं की गांधी परिवार के साथ चल रही रेस देखें कमलनाथ

एमपी में नहीं बची कमलनाथ की रेस

वीडी शर्मा ने कहा कि "हम अपने काम के आधार पर, संगठन तंत्र के आधार पर, सात्विक विचारों के आधार पर, गरीब कल्याण की योजनाओं पर मैदान में है. जो योजनाएं कमलनाथ ने बंद कर दी है. अब मध्य प्रदेश मे कमलनाथ की रेस बची नहीं है."

हिंदू महासभा का खुलासा: बापू को मारने के बाद जिन्ना की हत्या की थी तैयारी, पहले ही पकड़ा गया गोडसे

घोड़ों को नहीं मिल रही घास और गधे खा रहे च्यवनप्राश

कमलनाथ के बयान पर बीजेपी और कांग्रेस के नेता आमने सामने हैं. कांग्रेस प्रवक्ता नरेन्द्र सलूजा ने ट्वीट कर लिखा कि "मंत्री भूपेन्द्र सिंह कह रहे है कि कमलनाथ अब रेस वाले घोड़े नहीं बल्कि अस्तबल वाले घोड़े रह गये हैं. अब उनकी रेस कैसी है, यह तो 2018 और दमोह उपचुनाव में भाजपा ने देख ही लिया है. वैसे भी बिकाऊओं के बाद भाजपा की यह स्थिति है कि घोड़ों को नहीं मिल रही घास और गधे खा रहे च्यवनप्राश."

ये क्या बोल गए शिवराज के मंत्री! विजय शाह की फिसली जुबान, कहा- पार्टी ने मुझे दी BJP को हराने की जिम्मेदारी

पहले दिग्विजय सिंह से जीत के दिखाओ

वहीं बीजेपी प्रवक्ता दुर्गेश केसवानी के ट्वीट कर लिखा कि "आपनों से पराजित कमलनाथ, सीएम शिवराज से रेस लगाने की बात कर रहे हैं. कमलनाथ पहले आप टंगड़ी के माहिर खिलाड़ी दिग्विजय सिंह से जीत के दिखाओ, जो आपको बार-बार टंगडी अड़ाकर हरा देते हैं"

Last Updated : Oct 2, 2021, 7:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details