भोपाल। गांधी जयंती के मौके पर कमलनाथ ने बीजेपी और शिवराज सिंह चौहान पर निशाना साधा. कमलनाथ ने कहा कि "बीजेपी बार-बार कहती है कि वह बूढ़े हो गए हैं और बीमार हैं. लेकिन मैं बीमार नहीं, शिवराज चाहे तुम मुझसे रेस कर सकते हो. मुझे निमोनिया हुआ था, कोविड था, ऐसे में इलाज चल रहा था, अब मैं ठीक हूं. शिवराज चाहे तो रेस लगा लें."
कांग्रेस नेताओं की गांधी परिवार के साथ चल रही रेस देखें
कमलनाथ के इस बयान पर अब सियासत शुरू हो गई है. बीजेपी इस बयान को लेकर कमलनाथ को घेरने की कोशिश कर रही है. एमपी बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि "कमलनाथ अपने घर के हैं, परिवार के हैं. भगवान से प्रार्थना है कि व स्वस्थ रहें और ज्यादा स्वस्थ हो जाए. जहां तक रेस की बात है, तो कमलनाथ कांग्रेस के नेता नटवर सिंह, कपिल सिब्बल और मनीष तिवारी की गांधी परिवार के साथ चल रही रेस को देखें, इसके बाद मध्य प्रदेश की रेस की चिंता करें."
एमपी में नहीं बची कमलनाथ की रेस
वीडी शर्मा ने कहा कि "हम अपने काम के आधार पर, संगठन तंत्र के आधार पर, सात्विक विचारों के आधार पर, गरीब कल्याण की योजनाओं पर मैदान में है. जो योजनाएं कमलनाथ ने बंद कर दी है. अब मध्य प्रदेश मे कमलनाथ की रेस बची नहीं है."