भोपाल। सरकार के तमाम दावों के बाद भी प्रदेश में जहरीली शराब का कारोबार धड़ल्ले से चल रहा है. उज्जैन, ग्वालियर, भिंड, मुरैना के बाद अब आबकारी मंत्री जगदीश देवड़ा के गृह क्षेत्र में जहरीली शराब से 3 लोगों की मौत हो गई है. घटना के बाद कांग्रेस ने प्रदेश की बीजेपी सरकार को कटघरे में खड़ा किया है. ऐसे में अब पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने सरकार की कार्यशैली पर सवाल उठाए हैं. वहीं, आबकारी मंत्री जगदीश देवड़ा ने घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है.
दोषियों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश
दरअसल, मंत्री जगदीश देवड़ा ने आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं. उधर, इस घटनाक्रम के सामने आने के बाद आबकारी मंत्री जगदीश देवड़ा ने कहा है कि खांकराई जिला मंदसौर की घटना दुर्भाग्यपूर्ण हैं. उन्होंने कहा कि, मैंने कलेक्टर और एसपी से इस घटनाक्रम को लेकर चर्चा की है, और जांच कर तत्काल दोषियों पर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. मंत्री ने कहा, 'कोई भी दोषी हो, बख्शा नहीं जाएगा. मैं हताहतों के प्रति शोक संवेदना प्रकट करता हूं.'
पूर्व सीएम ने शिवराज पर साधा निशाना
वहीं दूसरी ओर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने इस घटना को लेकर ट्वीट कर सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने ट्वीट कर पूछा है कि, शिवराज सरकार में प्रदेश के उज्जैन, मुरैना, भिंड, ग्वालियर के बाद अब प्रदेश के मंदसौर जिले के खंकराई गांव में जहरीली शराब से 3 लोगों की मौत व कुछ लोगों की गंभीर हालत की खबर सामने आयी है? प्रदेश के आबकारी मंत्री के क्षेत्र की यह स्थिति? पता नहीं शिवराज सरकार में माफिया कब गड़ेंगे, कब टगेंगे, कब लटकेंगे?