भोपाल। रतलाम में खराब चावल सप्लाई के मामले में सियासत शुरू हो गई है. मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम और पीसीसी चीफ कमलनाथ ने इस मामले को बेहद गंभीर बताते हुए उच्चस्तरीय जांच की मांग की है.
पीसीसी चीफ कमलनाथ ने साधा निशाना
पीसीसी चीफ कमलनाथ ने अपने ट्वीट में लिखा कि "मध्य प्रदेश में सितंबर-2020 में गरीबों को जानवरों के खाने योग्य चावल के वितरण का मामला केंद्रीय दल ने पकड़ा था और उस समय जिम्मेदारों ने तमाम जांच और बड़ी-बड़ी घोषणाओं के दावे किए थे. अब फिर प्रदेश में गरीबों को इल्ली, फंगस, और घुन लगा चावल वितरण का मामला सामने आया है"
ट्रांसफर की टेंशन: डेडलाइन खत्म होने में सिर्फ 6 दिन बाकी, कई विभागों में 24 हजार से ज्यादा एप्लीकेशन पेंडिंग
गरीबों का मजाक उड़ा रही सरकार
कमलनाथ ने ट्वीट कर कहा कि " आखिर शिवराज सरकार गरीबों का क्यों बार-बार मजाक उड़ा रही है? क्यों जानवरों के खाने लायक चावल को गरीबों को वितरण के लिये भेजा जा रहा है?" कमलनाथ ने इस मामले को बेहद गंभीर बताते हुए, इसकी उच्चस्तरीय जांच की मांग की है. कमलनाथ ने कहा कि अगर सरकार ने पहले ही ठोस कदम उठा लिए होते, तो फिर से इस तरह के मामले सामने नहीं आते. कमलनाथ ने शिवराज सरकार और अधिकारियों पर इन कामों को खुला संरक्षण देने के आरोप लगाए.