भोपाल। मध्यप्रदेश की राजनीति में होली के रंगों के ब्रेक के बाद फिर एक बार सवालों के साथ आरोंपों की बौछार शुरू हो गई है. पूर्व सीएम कमलनाथ से सिलसिलेवार सवाल पूछ रहे सीएम शिवराज ने इस बार कांग्रेस की सरकार में महिलाओं के लिए चालीस फीसदी बजट के प्रावधान का मुद्दा उठाया है और आदिवासी वोटर को साधते हुए आरोप लगाया कि "आपकी सरकार में तो बैगा भारिया सहारिया जाति की बहनों को दी जा रही एक हजार की राशि भी बंद कर दी गई". शिवराज ने राजभवन पर कांग्रेस के प्रस्तावित प्रदर्शन को लेकर भी सवाल किया है. उधर, पलटवार में कमलनाथ का जवाब आया कि 18 बरस तक एमपी में रही शिवराज सरकार में एमपी महिला अपराध में देश में दूसरे नंबर पर आ गया.
'महिलाओं को 40% बजट का वादा अधूरा है कमलनाथ जी' :सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कमलनाथ पर आरोप लगाते हुए कहा कि- "कमलनाथ बेचारे झूठ के ही सहारे हैं. उन्होंने वचन देकर कभी वचन निभाया नहीं और फिर नया वचन पत्र, नया झूठ बनाने का अभियान चल रहा है. लेकिन सवाल ये कि पूराने का क्या हुआ." शिवराज ने सवाल किया कि "कमलनाथ जी आपने वादा किया था कि बजट में महिलाओं के लिए चालीस प्रतिशत का ओव्हरआल बजट का प्रावधान करेंगे. लेकिन आपने तो उल्टा बैगा भारिया सहारिया जैसी बहनों को एक हजार रुपए जो हम देते थे उसको भी बंद कर दिया." शिवराज ने विधानसभा में हुए हंगामे को लेकर भी कहा कि "विधानसभा में चर्चा करते नहीं हैं अब राजभवन पर प्रदर्शन कर रहे हैं." शिवराज ने कहा कि कांग्रेस अपने असल प्रभाव के साथ साथ समझ को भी खो चुकी है.