मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP Congress News कमलनाथ के भावी सीएम के होर्डिंग पर पार्टी में ही उठे सवाल... - मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2023

मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 के लिए एक ओर जहां कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ लगातार बैठकें और रणनीति बना रहे हैं, वहीं उनके नाम की एक होर्डिंग को लेकर पार्टी के अंदर सवाल उठ रहे हैं. कांग्रेस प्रदेश प्रभारी के बयान पर भाजपा ने तंज कसा है.

Kamal Nath
कमलनाथ

By

Published : Jan 19, 2023, 9:37 PM IST

भोपाल।आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के सीएम चेहरे को लेकर बड़ा सवाल खड़ा हो गया है. चुनाव के पहले कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने नया साल नई सरकार, कमलनाथ सरकार के जगह-जगह पोस्टर लगवा दिए, लेकिन कांग्रेस प्रदेश प्रभारी जेपी अग्रवाल के बयान ने कमलनाथ समर्थकों के इन नारों को हवा निकाल दी है. जेपी अग्रवाल ने कहा है कि "पार्टी में एक प्रोसीजर है, जो सालों से चल रहा है. अभी प्रोसीजर शुरू ही नहीं हुआ है". उधर, बीजेपी ने इसको लेकर कांग्रेस पर निशाना साधा है.

समर्थकों ने कमलनाथ को किया सीएम प्रोजेक्ट :विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ जोर-शोर से जुटे हुए हैं. इसको लेकर कमलनाथ प्रदेश कार्यालय में लगातार पदाधिकारियों के साथ बैठकें कर रहे हैं. सभी नेताओं को क्षेत्र में सक्रिय कर दिया गया है. कमलनाथ ने साफ कहा है कि भोपाल प्रदेश कार्यालय के चक्कर न काटें क्षेत्र में सक्रियता दिखें. कमलनाथ द्वारा अगल-अलग विभागों और प्रकोष्ठों की बैठकें की जा रही हैं. उधर, नए साल से कमलनाथ समर्थकों द्वारा पोस्टर और होर्डिंग लगवाने शुरू कर दिए. इन पर एक नया नारा लिखा गया... नया साल, नई सरकार, अबकी बार कमलनाथ सरकार... हालांकि, कमलनाथ समर्थकों को यह होर्डिंग खूब पसंद आई, लेकिन कांग्रेस के अंदर ही कुछ नेताओं ने इसको लेकर ऐतराज जताया. पिछले दिनों जब इसको लेकर कमलनाथ से सवाल किया गया तो, उन्होंने भी कहा कि अभी कोई चेहरा फाइनल नहीं हुआ है.

MP Congress News कांग्रेस पिछड़ा वर्ग निकालेगा 1464 किलोमीटर की पद यात्रा, कमलनाथ दिखाएंगे झंडी

प्रदेश प्रभारी की टिप्पणी से पोस्टर पर सवाल:उधर, कमलनाथ समर्थकों द्वारा लगाए गए पोस्टर पर प्रदेश प्रभारी जय प्रकाश अग्रवाल ने ही सवाल खड़े कर दिए. उन्होंने साफ कहा है कि "कांग्रेस पार्टी में एक प्रोसीजर है जो सालों से चल रहा है. प्रोसीजर शुरू ही नहीं हुआ है. जब टिकट बटेंगे और चुनाव लड़ा जाएगा उस समय कांग्रेस अध्यक्ष, कार्यकारिणी यहां के नेता क्या सोचते हैं, उस पर आधारित सारा काम होगा. उसमें कोई बदलाव नहीं है. दिग्विजय सिंह और कमलनाथ दोनों ही हैं और वे किसी को छोटा या बड़ा नहीं कर रहे हैं." उधर प्रदेश प्रभारी की टिप्पणी से उठे सवालों पर बीजेपी ने तंज कसा है. कांग्रेस छोड़कर बीजेपी पहुंचे प्रवक्ता नरेन्द्र सलूजा ने कहा है कि भावी मुख्यमंत्री के होर्डिंग और नारे की खुद कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी ने हवा निकाल दी है. भावी कहने वालों को इशारों में समझा दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details