भोपाल| सीएम कमलनाथ ने बताया कि प्रदेश की जिन लोकसभा सीटों पर दो चरणों में मतदान हो चुके हैं वहां के किसानों को जय किसान ऋण माफी योजना के तहत कर्ज माफी का लाभ मिलना शुरू होने जा रहा है. चुनाव आयोग ने इसके लिए अनुमति दे दी है. मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा की सरकार ने बहुत सोच समझ कर इस योजना को शुरू किया है और सरकार ने जो वादा किया है उसे पूरा करेगी.
जिन सीटों पर हो चुका है मतदान, वहां के किसानों की कर्जमाफी प्रक्रिया जल्द होगी शुरू: कमलनाथ - प्रेस कॉनफ्रेंस
लोकसभा सीटों पर दो चरणों में मतदान हो चुके हैं वहां के किसानों को जय किसान ऋण माफी योजना के तहत कर्ज माफी का लाभ मिलना शुरू होने जा रहा है. चुनाव आयोग ने इसके लिए अनुमति दे दी है.
सीएम ने पूर्व सीएम पर निशाना साधते हुए कहा है कि शिवराज सिंह अपने कद के हिसाब से बात नहीं कर रहे, इतने सालों तक मुख्यमंत्री रहने के बाद उन्हें यह तो पता होना ही चाहिए की ऋण माफी की प्रक्रिया में कितना वक्त लगता है. शिवराज सिंह अब सिर्फ लोगों को भ्रमित करने का काम कर रहे हैं. कमलनाथ ने शिवराज पर आरोप लगाएं है कि शिवराज प्रदेश को घोटाले में छोड़ कर गए हैं और अब बजट की बात कर रहे हैं. सीएम ने कहा कि उन्हें शिवराज का नहीं किसानों का सर्टिफिकेट चाहिए. कमलनाथ ने कहा कि ऋण माफी में वक्त लगता है, क्योंकि ऐसे कई किसान हैं जिनके 4-4 अकाउंट हैं. कई किसान जीवित ही नहीं हैं. लिहाजा ऐसे मामलों में थोड़ा समय लगना लाजमी है.
मुख्यमंत्री ने ये भी कहा कि सरकार ने इस योजना में किसानों का बहुत ख्याल रखा है. सरकार ने हमेशा कहा है की खेती के लिए लिया गया ऋण ही सरकार माफ करेगी. मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि जय किसान ऋण माफी योजना के लिए शेड्यूल्ड बैंक नेशनलाइज बैंक से कहा गया था कि यदि वे उद्योगों का ऋण माफ कर सकते हैं तो किसानों का ऋण भी उन्हें माफ करना चाहिए और यदि वे ऐसा नहीं कर सकते तो फिर कृषि क्षेत्र में काम करना बंद कर दें.