मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

इंदौर में पूरी तरह लॉकडाउन पर कमलनाथ ने जताई आपत्ति, कहा- यह बेहद आपत्तिजनक - कोरोना वायरस

इंदौर में अब तक 20 कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं. जिसको देखते हुए प्रदेश सरकार ने 30 मार्च से 3 दिन तक के लिए इंदौर को पूरी तरह लॉकडाउन कर दिया. इस दौरान दूध की भी सप्लाई बंद रहेगी. जिसे पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने बेहद आपत्तिजनक बताया है.

Kamal Nath objected to Shivraj's decision
शिवराज के निर्णय पर कमलनाथ ने जताई आपत्ति

By

Published : Mar 30, 2020, 8:51 AM IST

Updated : Mar 30, 2020, 9:01 AM IST

भोपाल। इंदौर में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. यहां अब तक 20 पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं. जिसे सरकार ने पूरी गंभीरता से लेते हुए कुछ सख्त निर्णय लिए हैं. जिसके तहत 30 मार्च से 3 दिनों तक के लिए इंदौर पूरी तरह से लॉकडाउन रहेगा. इस दौरान केवल दवाइयां ही मिल सकेंगी. इस दौरान दूध भी तीन दिन तक नहीं मिलेगा. शिवराज सरकार के इस निर्णय को लेकर कमलनाथ ने सरकार को जमकर आड़े हाथों लिया है.

लॉकडाउन करने के निर्णय के साथ ही सड़कों पर ना दो पहिया वाहन चल पाएंगे और ना ही चार पहिया वाहनों को किसी प्रकार की अनुमति दी है. इसके अलावा पेट्रोल पंप सहित किराना सब्जी दूध किसी की भी दुकान नहीं खोली जा सकेंगी. प्रदेश सरकार के इस निर्णय को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का कहना है कि यह निर्णय बेहद आपत्तिजनक है. साथ ही उन्होंने मांग की है कि तत्काल प्रभाव से इस निर्णय को बदला जाए.

पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने ट्वीट करते हुए कहा है कि शिवराज जी प्रदेश में कोरोना संक्रमण को देखते हुए लॉकडाउन का सख्ती से पालन हो इसमें किसी को गुरेज नहीं है, लेकिन इंदौर में जिस प्रकार से दूध की सप्लाई को भी बंद करने का निर्णय लिया गया है वह बेहद ही आपत्तिजनक है. दूध, दवाई आवश्यक वस्तुओं की श्रेणी में आती हैं. देशभर में आवश्यक वस्तुओं पर कोई रोक नहीं है. इस निर्णय से उन बच्चों, बुजुर्गों ,मरीजों का क्या होगा जो दूध पर ही आश्रित है. उन पशुपालकों के बारे में भी सोचे जो पूर्व से ही दोहरी मार झेल रहे हैं. जनहित में इस निर्णय को तत्काल बदला जाए.

Last Updated : Mar 30, 2020, 9:01 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details