भोपाल । कोरोना काल में भी राजनीतिक बयानबाजी का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है. वहीं अब सोशल मीडिया पर की जा रही टिप्पणी पर एक बार फिर कांग्रेस-बीजेपी आमने-सामने आ गई है. पूर्व मंत्री जीतू पटवारी के खिलाफ सोशल मीडिया पर की गई टिप्पणी को लेकर मामला दर्ज किया गया है. जीतू पटवारी पर मामला दर्ज होने के बाद कांग्रेस प्रदेश सरकार पर हमलावर हो गई है. कांग्रेस के सभी वरिष्ठ नेताओं ने मामले को लेकर निंदा की है, तो वहीं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने भी इस मामले को लेकर आपत्ति दर्ज कराई है.
जीतू पटवारी पर हुई FIR का कमलनाथ ने किया विरोध, आंदोलन की दी चेतावनी - पूर्व मंत्री जीतू पटवारी
प्रधानमंत्री की फोटो के साथ छेड़छाड़ के मामले में अब पूर्व मंत्री जीतू पटवारी एफआईआर दर्ज हो गई है, जिसके विरोध में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने ट्वीट कर एफआईआर का विरोध किया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने बदले की भावना से कभी कोई काम नहीं किए. उन्होंने कहा कि बीजेपी, कांग्रेस नेताओं को डराने-धमकाने का काम कर रही है, जो बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
उन्होंने इस तरह की राजनीति बंद करने की हिदायत देते हुए प्रदेश सरकार को चेतावनी दी है कि यदि इस तरह के मामले दर्ज करना बंद नहीं हुए तो कांग्रेस प्रदेशव्यापी आंदोलन करेगी. कमलनाथ ने कहा कि मैं पहले भी इस बात को कह चुका हूं और आज फिर दोहरा रहा हूं कि बीजेपी प्रदेश में लगातार गलत परंपराओं को जन्म दे रही है. उन्होंने कहा कि बीजेपी लोगों का विश्वास खो चुकी है, जिस वजह से इस तरह के काम कर रही हैं.
सरकारें आती-जाती रहती हैं, कांग्रेस की सरकार भी प्रदेश में रही है, लेकिन इस तरह का काम कभी नहीं किया है. कमलनाथ ने कहा कि प्रदेशभर में हमारे नेताओं, जनप्रतिनिधियों और कार्यकर्ताओं को चुन-चुन कर निशाना बनाया जा रहा है. सोशल मीडिया पर काम करने वाले हमारे लोगों को डराया-धमकाया जा रहा है, उन पर झूठे मामले दर्ज किए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि वे अन्याय बर्दाश्त नहीं करेंगे. कांग्रेस ने देश की आजादी की लड़ाई के लिए अंग्रेजों से संघर्ष किया है, तो बीजेपी क्या चीज है.