भोपाल। मध्य प्रदेश में 20 जुलाई से शुरु हो रहे विधानसभा के मानसून सत्र के लिए पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ही नेता प्रतिपक्ष की भूमिका निभाएंगे. इस बात की जानकारी मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष चंद्र प्रकाश शेखर ने दी है. उन्होंने बताया कि, कमलनाथ ही नेता प्रतिपक्ष होंगे. उनके नाम पर सर्वसम्मति से मुहर लगी है.
नेता प्रतिपक्ष होंगे कमलनाथ, प्रदेश अध्यक्ष के साथ निभाएंगे दोहरी जिम्मेदारी - मध्य प्रदेश के नए नेता प्रतिपक्ष कमलनाथ
कांग्रेस ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ को मध्य प्रदेश में नेता प्रतिपक्ष बनाया है. वे प्रदेश अध्यक्ष के साथ अब नेता प्रतिपक्ष के तौर पर दोहरी जिम्मेदारी निभाएंगे. प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष चंद्र प्रकाश शेखर ने कहा कि, कमलनाथ के नाम पर सर्वसम्मति से मुहर लगी है.
तमाम दावों को दरकिनार करते हुए कांग्रेस आलाकमान ने कमलनाथ को ही नेता प्रतिपक्ष की भूमिका निभाने के निर्देश दिए हैं. आगामी मानसून सत्र के लिए प्रमुख विपक्षी दल के रूप में कांग्रेस ने यह सूचना विधानसभा को जल्द ही प्रेषित कर देगी. मध्य प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष और संगठन प्रभारी चंद्र प्रकाश शेखर ने बताया कि, यह निर्णय पहले ही हो चुका था, कि कमलनाथ प्रदेश अध्यक्ष के साथ नेता प्रतिपक्ष की भूमिका भी निभाएंगे, शेखर ने बताया कि कमलनाथ के नाम पर पूरी पार्टी सहमत है. जिसके बाद वो ये जिम्मेदारी निभाएंगे. उन्होंने कहा कि, 'कमलनाथ विधानसभा सत्र में पार्टी का नेतृत्व करते हुए शिवराज सरकार को हर मोर्चे पर घेरेंगे. क्योंकि इस सरकार ने तीन महीने में कुछ भी नहीं किया है'.