मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कमलनाथ ने शिवराज को कभी नहीं कहा नालायक - कांग्रेस

ग्वालियर दौरे पर कमलनाथ के बयान के बाद कांग्रेस और बीजेपी के बीच अब लायक और नालायक के मुद्दे पर सियासत जंग तेज हो गई है. इस पर कांग्रेस ने सफाई देते हुए कहा है कि कमलनाथ ने कभी शिवराज को नालायक कहा ही नहीं. शिवराज खुद हाथ खड़ा कर आरोप अपने ऊपर ले रहे हैं.

Kamal Nath never asked Shivraj unworthy
कमलनाथ ने शिवराज को कभी नहीं कहा नालायक

By

Published : Sep 20, 2020, 7:03 PM IST

भोपाल। प्रदेश में उप चुनाव के पहले जुबानी हमले तेज हो गए हैं. ग्वालियर दौरे पर कमलनाथ के बयान के बाद कांग्रेस और बीजेपी के बीच अब लायक और नालायक के मुद्दे पर सियासत तेज हो गई है. शिवराज का नाम लिए बगैर कमलनाथ के नालायक वाले बयान पर बीजेपी हमलावर हो गई है. वहीं कांग्रेस ने इस मामले में अपनी सफाई दी है.

जीतू पटवारी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए बताया कि पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने शिवराज सिंह को कभी भी नालायक कहा ही नहीं. कमलनाथ ने 1 साल पहले कहा था कि लायक और नालायक दोनों दोस्त होते हैं, उन्होंने कभी शिवराज का नाम नहीं लिया. ग्वालियर के दौरे पर भी कमलनाथ ने मुख्यमंत्री का नाम नहीं लिया लेकिन शिवराज सिंह चौहान खुद हाथ खड़ा कर, कह रहे हैं कि नालायक उन्हें ही कहा गया है. ये शिवराज सिंह की अंतर्मन में वेदना है, जो बताता है कि उनसे कोई न कोई पाप हुआ है.

कमलनाथ ने शिवराज को कभी नहीं कहा नालायक

जीतू पटवारी ने कहा कि शिवराज 15 साल सीएम रहे हैं, हम उनको नालायक कैसे बोल सकते हैं. उन्होंने मुख्यमंत्री पर सवाल उठाते हुए कहा कि शिवराज कहते थे बिना बहुमत की सरकार को वह चिमटे से भी नहीं पकड़ेंगे. लेकिन शिवराज ने सत्ता चिमटे से नहीं बल्कि मुंह से पकड़ ली है. सत्ता में वापस आने के लिए शिवराज की ललक बताती है, लायकी और नालायकी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details