मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

नहीं रहे कांग्रेस प्रवक्ता दुर्गेश शर्मा, भोपाल में कोरोना से निधन, कमलनाथ ने जताया शोक - कोरोना से कांग्रेस नेता का निधन

प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता दुर्गेश शर्मा नहीं रहे. भोपाल में उनका निधन हो गया. वे हाल ही में कोरोना से संक्रमित हुए थे. जिसके बाद उनका इलाज प्राइवेट अस्पताल में चल रहा था लेकिन डॉक्टर उन्हे नहीं बचा सके. उनके निधन से कांग्रेस परिवार में शोक की लहर है.

Congress spokesperson Durgesh Sharma dies from Corona
कांग्रेस के प्रवक्ता दुर्गेश शर्मा का कोरोना से निधन

By

Published : May 29, 2021, 3:42 PM IST

भोपाल। प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता दुर्गेश शर्मा का शनिवार को निधन हो गया. वे कुछ दिनों पहले कोरोना संक्रमित हुए थे और एक निजी अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था. बता दें कि वे छात्र राजनीति में सक्रिय रहने के बाद युवक कांग्रेस से जुड़े और बाद में प्रदेश कांग्रेस में प्रवक्ता पद की जिम्मेदारी संभाली.


पूर्व सीएम कमलनाथ ने जताया शोक
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने शोक जताते हुए कहा कि वे सदैव पार्टी के प्रति समर्पित, संघर्षशील, सक्रिय और मिलनसार व्यक्तित्व के धनी थे. उनका निधन कांग्रेस परिवार के लिए क्षति है. उनके परिवार के प्रति मैं शोक संवेदनाएं प्रकट करता हूं. ईश्वर उन्हें अपने श्रीचरणों में स्थान दे और परिजनों को यह दुख सहन करने की शक्ति दे.


सच्चा साथी खो दिया-अरुण यादव
वहीं प्रदेश कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अरुण यादव ने कहा कि आज कोरोना महामारी ने छोटे भाई प्रदेश प्रवक्ता दुर्गेश शर्मा को हम सबसे छीन लिया. मैंने आज अपना एक सच्चा साथी खो दिया

ABOUT THE AUTHOR

...view details