भोपाल। प्रदेश के सहकारिता मंत्री डॉक्टर गोविंद सिंह ने कर्जमाफी के वादे पर बड़ा बयान दिया है. मंत्री ने माना कि राहुल गांधी ने मध्यप्रदेश में सरकार बनने के 10 दिन के अंदर किसानों का कर्ज माफ करने का वादा किया था. मुख्यमंत्री कमलनाथ ने शपथ लेने के तुरंत बाद आदेश भी दे दिए थे, लेकिन इसमें देरी हुई है. हालांकि, मंत्री ने कहा है कि हम अपना वादा पूरा करेंगे.
कमलनाथ सरकार समय पर नहीं पूरा कर पायी कर्जमाफी का वादाः गोविंद सिंह - minister Govind Singh
प्रदेश के सहकारिता मंत्री डॉक्टर गोविंद सिंह ने माना कि कर्जमाफी के वादे को पूरा करने में देरी हुई है, जबकि सरकार बनने के 10 दिन के अंदर तत्कालीन कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने किसानों का दो लाख तक का कर्ज माफ करने का ऐलान किया था.
सहकारिता मंत्री गोविंद सिंह
मध्यप्रदेश में कांग्रेस सरकार किसानों की कर्जमाफी के वादे के सहारे ही सत्ता में आई है, कांग्रेस के वचन पत्र में सरकार बनने पर किसानों का दो लाख रुपए तक का कर्ज माफ करने का वादा किया था, इसी वादे के सहारे कांग्रेस ने प्रदेश की सत्ता में 15 साल से काबिज बीजेपी को सत्ता से बेदखल कर दी थी, लेकिन किसानों से किए वादे सरकार अब तक पूरा नहीं कर सकी है.
Last Updated : Dec 31, 2019, 11:16 AM IST