भोपाल। कांग्रेस आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी है. कांग्रेस विधायकों और मंत्रियों को उनके प्रभाव वाले जिलों की जिम्मेदारी सौंपने जा रही है, इन प्रभारियां को जिलों की सभी विधानसभाओं में पदाधिकारियों से चर्चा कर उन्हें चुनावी तैयारियों के टास्क सौंपेंगे और जमीनी स्तर की तैयारियों की रिपोर्ट पीसीसी को सौंपेंगे. इसका निर्णय कमलनाथ के बंगले पर देर रात हुई बैठक में लिया गया, कमलनाथ द्वारा ली गई बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह, अजय सिंह, नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह सहित तमाम कांग्रेस के सीनियर नेता मौजूद थे. बैठक में तय किया गया कि पूरे प्रदेश में समन्वय का काम दिग्विजय सिंह देखेंगे.
कमलनाथ ने लिया फीडबैक:बैठक में कमलनाथ ने बैठक में मौजूद सभी नेताओं ने क्षेत्रवार फीडबैक लिया. कमलनाथ ने कहा कि "मैं और दिग्विजय सिंह लगातार अलग-अलग क्षेत्रों के दौरे कर रहे हैं, इसलिए जिन्हें जिस जिले की जिम्मेदारी सौंपी जाएगी, वह अपने जिलों की जिम्मेदारी संभालें." कमलनाथ ने नेताओं से पूछा कि यदि कोई किसी खास जिले की जिम्मेदारी संभालने में रूचि हो तो वे बता सकते हैं, लेकिन जिसे जिस जिले की जिम्मेदारी सौंपी जाएगी, उसके लिए वे तैयार रहें. कमलनाथ ने कहा कि "सभी जिलों की विधानसभाओं के दौरों का प्रोग्राम तैयार कर, दौरे शुरू कर दें. जिन्हें जिस जिले की जिम्मेदारी सौंपी जा रही हैं, उस जिले की विधानसभाओं को जिताने की जिम्मेदारी भी उनकी होगी.