छिंदवाड़ा। दिल्ली में आज होने वाली कांग्रेस कार्य समिति की बैठक से पहले दल के भीतर ही अंदरूनी खींचतान शुरू हो गई है. राहुल समर्थक फिर पार्टी की जिम्मेदारी राहुल गांधी के कंधों पर रखने का समर्थन कर रहे हैं, जबकि एक धड़ा ऐसा भी है, जो सोनिया गांधी को ही अध्यक्ष के रूप में देखना चाहता है. एमपी कांग्रेस के सीनियर नेता भी दो धड़ों में बंटते नजर आ रहे हैं. पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए सोनिया गांधी का समर्थन किया है, जबकि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अरूण यादव राहुल गांधी को उपयुक्त बताते हैं.
कांग्रेस अध्यक्ष पर दो फाड़! कमलनाथ को सोनिया गांधी तो अरुण यादव को पसंद हैं राहुल गांधी - Congress National President politics
कांग्रेस अध्यक्ष के चयन को लेकर पार्टी दो धड़ों में बंदी दिख रही है, एमपी कांग्रेस का एक धड़ा राहुुल के साथ है तो दूसरा सोनिया गांधी का पुरजोर समर्थन कर रहा है.
पूर्व सीएम कमनाथ ने ट्विटर पर लिखा- सोनिया गांधी के नेतृत्व पर कोई भी सुझाव या आक्षेप बेतुका है, मैं सोनिया गांधी से अपील करता हूं कि वे अध्यक्ष के रूप में कांग्रेस को मजबूती प्रदान करें और कांग्रेस का नेतृत्व करती रहें. उन्होंने कहा कि ये नहीं भूलना चाहिए कि सोनिया गांधी के खिलाफ तमाम झूठी अफवाहों के बावजूद उन्होंने 2004 में कांग्रेस का नेतृत्व किया और अटल बिहारी वाजपेयी को घर बैठा दिया.
कांग्रेस नेता अरूण यादव ने राहुल गांधी के समर्थन में ट्वीट कर कहा कि उन्हें अपनी जिद छोड़कर देश के करोड़ों कार्यकर्ताओं की भावनाओं के अनुरूप पार्टी व देशहित में पूर्णकालिक अध्यक्ष का दायित्व संभालना ही चाहिए, ताकि हर कार्यकर्ता बब्बर शेर के रूप में अपनी पहचान स्थापित कर सके.