मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कमलनाथ का प्रदेश के सभी कलेक्टर को पत्र, वोटर लिस्ट और मतदान केंद्र में की गड़बड़ी, तो कोर्ट में ले जाएंगे - नियमों का पालन करें कलेक्टर

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ (MPCC Chief Kamal Nath) ने प्रदेश के सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों यानी कलेक्टरों को पत्र लिखकर (Kamal Nath letter to collectors) चेताया है कि यदि उन्होंने बीजेपी (BJP) को फायदा पहुंचाने के लिए नियम विरुद्ध काम किया तो उनके खिलाफ कोर्ट में मुकदमा दायर कराया जाएगा. कमलनाथ ने अपने पत्र में लिखा है कि उन्हें जानकारी प्राप्त हुई है कि जिला निर्वाचन अधिकारियों को पत्र भेजकर कहा गया है कि जानबूझकर मतदान केंद्रों को संवेदनशील केंद्र (Warning regarding polling booth) की सूची में डाला जाए. साथ ही जिन क्षेत्रों में बीजेपी के पक्ष में मतदान नहीं होता ऐसे मतदाताओं को षड्यंत्र के तहत दूर मतदान केंद्रों पर शिफ्ट किया जा रहा है.

Kamal Nath letter to collectors
कमलनाथ ने लिखा सभी कलेक्टर को पत्र

By

Published : Nov 16, 2022, 4:55 PM IST

Updated : Nov 16, 2022, 6:30 PM IST

भोपाल।प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए मतदाता सूची के पुनरीक्षण का काम चल रहा है. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने अपने पत्र में लिखा है कि खासतौर से गरीब बस्तियों अनुसूचित जाति जनजाति क्षेत्रों और अल्पसंख्यक क्षेत्र के मतदाताओं को उनके मतदान केंद्र से दूर मतदान केंद्र आवंटित करने का दबाव बनाया जा रहा है ताकि वह मतदान ही ना कर सकें. कमलनाथ ने आरोप लगाया कि प्रदेश में सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी आगामी विधानसभा चुनाव में अनधिकृत रूप से अनुचित लाभ प्राप्त करने का षड्यंत्र कर रही है.

नियमों का पालन करें कलेक्टर :कमलनाथ ने जिला निर्वाचन अधिकारियों से आग्रह किया कि वे चुनाव आयोग के नियमों का पालन करते हुए ही मतदान केंद्रों को संवेदनशील बनाने के बारे में कोई फैसला करेंगे. अगर कोई मतदान केंद्र पहले कभी संवेदनशील नहीं रहा है तो उसे अचानक बिना किसी कारण के संवेदनशील नहीं बनाया जाये. नियम -कायदे से हटकर अगर कोई कदम उठाया जाएगा तो बचोगे नहीं.

कमलनाथ ने MP की कानून व्यवस्था पर उठाया सवाल, कहा- सरकार मानने को नहीं है तैयार

सत्तारूढ़ पार्टी के दबाव में काम न करें :कमलनाथ ने सभी कलेक्टरों से आग्रह किया कि वह जिला निर्वाचन अधिकारी के रूप में अपने कार्यों का निर्वहन करेंगे और किसी भी तरह सत्तारूढ़ पार्टी के दबाव में या नियमों के विरुद्ध कार्य नहीं करेंगे. अगर कोई कलेक्टर नियम विरुद्ध कार्य करता है तो उसके खिलाफ न्यायालय की शरण में जाएंगे या अन्य जो कार्रवाई उचित होगी उसे किया जाएगा. बता दें कि कई जिलों के नेताओं ने इस बारे में कमलनाथ से आशंका जाहिर की है कि मतदाता सूची में गड़बड़ियांकी जा सकती हैं.

Last Updated : Nov 16, 2022, 6:30 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details